8.9 करोड़! विराट कोहली ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड्स, एक इंस्टाग्राम पोस्ट की लेते हैं मोटी कीमत
Virat Kohli earning through instagram post: विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक इंस्टाग्राम पोस्ट की भारी कीमत लेते हैं। कोहली एकमात्र भारतीय हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग होने से कोहली को कमाई में भी जबर्दस्त लाभ मिल रहा है।
विराट कोहली
- विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं
- कोहली प्रत्येक इंस्टाग्राम पोस्ट करने पर भारी कीमत लेते हैं
- कोहली एकमात्र भारतीय हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) की पिछले कुछ सालों में फैन फॉलोइंग में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। वह विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं। मैदान में सफलता के कारण कोहली ने अपनी फैन फॉलोइंग में भी कमाल का इजाफा किया है। सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान (India Cricket team) की फैन फॉलोइंग जबर्दस्त है और वह एकमात्र भारतीय हैं, जिनके इंस्टाग्राम (Instagram) पर 200 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
ट्विटर पर कोहली के 50.4 मिलियन यूजर्स हैं और फेसबुक पर 49 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। शानदार फैन फॉलोइंग का मुनाफा कोहली को आर्थिक रूप से भी हो रहा है और उन्होंने कथित रूप से कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। हूपरएचक्यू डॉट कॉम के मुताबिक विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट करने का 1088000 डॉलर लेते है, जो कि 8.9 करोड़ रुपए के करीब है। कोहली टॉप-20 लिस्ट में एकमात्र एशियाई खिलाड़ी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अगली भारतीय सेलिब्रिटी हैं, जो लिस्ट में 27वें स्थान पर हैं। कोहली एकमात्र क्रिकेटर इस लिस्ट में शामिल हैं।
संबंधित खबरें
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एकमात्र सेलिब्रिटी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 400 मिलियन से ज्यादा फैंस हैं। वो इस लिस्ट में टॉप पर हैं। रोनाल्डो एक पोस्ट का करीब 2397000 डॉलर चार्ज करते हैं यानी वो एक इंस्टाग्राम पोस्ट करने के करीब 19 करोड़ रुपए लेते हैं। लियोनेल मेसी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं, जो एक पोस्ट का 1777000 डॉलर कीमत लेते हैं, यानी करीब 14 करोड़ रुपए लेते हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार द रॉक इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। कोहली खेल हस्तियों में चौथे स्थान पर काबिज हैं। ध्यान हो कि फुटबॉल वैश्विक खेल है जबकि क्रिकेट के साथ ऐसा नहीं है।
कोहली में अभी काफी क्रिकेट बाकी है और आने वाले सालों में उनकी सोशल मीडिया फॉलोइंग नई ऊंचाइयां छुएगी। 33 साल के कोहली इस समय टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं। वह इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में व्यस्त हैं। कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
SL vs NZ 1st ODI Dream11 Prediction: श्रीलंका और न्यूजीलैंड का पहला वनडे आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
IND vs SA Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका का तीसरा मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
IND vs SA 3rd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला
IND vs SA Preview: सीरीज में बने रहने के लिए सुधारनी होगी गलती, मार्करम एंड कंपनी के पास भी मौका
IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited