Virat Kohli Update: तीसरे टेस्ट में कोहली की वापसी पर संदेह, केएल राहुल हुए फिट
Virat Kohli Update: विराट कोहली की वापसी को लेकर संदेह बरकरार है। पहले दो टेस्ट से उन्होंने पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। पहले खबर आ रही थी कि वह तीसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ जाएंगे लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा है। केएल राहुल की वापसी को लेकर जरूर अच्छी खबर सामने आ रही है।

विराट कोहली (साभार-Virat Kohli X)
विराट कोहली की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों के लिए भारतीय टीम में वापसी पर स्थिति अब भी अस्पष्ट बनी हुई है और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी पूर्व कप्तान से उनकी योजनाओं के बारे में जल्द से जल्द बात करने पर विचार कर रहे हैं। कोहली इस समय देश से बाहर हैं। समझा जा सकता है कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर या बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी अधिक स्पष्टता के लिए उनसे बात करेंगे ताकि पता चल सके कि वह टीम में शामिल होने की स्थिति में हैं या नहीं।
कोहली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से हटने का फैसला किया था। इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘जैसा कि बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि परिवार पहले आता है तो विराट तभी खेलेंगे जब उन्हें लगेगा कि वह खेलने की स्थिति में हैं। ’’
कोहली का टेस्ट से बाहर होने का व्यक्तिगत कारण उनके दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार है जिसका खुलासा उनके करीबी मित्र और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के पूर्व साथी एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर किया। डिविलियर्स ने कहा कि कोहली ने ब्रेक लेकर बिल्कुल सही काम किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हां, उनके दूसरे बच्चे का जन्म होने वाला है। यह परिवार का समय है और यह समय उनके लिए महत्वपूर्ण हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है। आप इसके लिए विराट को नहीं आंक सकते। हां, हमें उसकी कमी खल रही है। लेकिन उन्होंने बिल्कुल सही फैसला किया है। ’’
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट की दूसरी पारी में अच्छा खेलना होगा क्योंकि केएल राहुल 14 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए समय पर फिट हो सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा दूसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद अगले हफ्ते की जायेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

RR vs PBKS Live, RR बनाम PBKS लाइव क्रिकेट स्कोर: राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार शुरुआत, देखें Live Cricket Score

DC vs GT Live, DC बनाम GT लाइव क्रिकेट स्कोर: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला आज, सात बजे होगा टॉस

EXPLAINED: आज के इस IPL मैच से तय हो जाएगी 4 टीमों की तकदीर, जानिए कैसे

RR vs PBKS Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स

DC vs GT Pitch Report: राजस्थान और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited