WPL 2024: विराट कोहली ने वीडियो कॉल करके स्मृति मंधाना को दी खिताबी जीत की बधाई

Virat Kohli Congratulate Smriti Mandhana: आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने स्मृति मंधाना को विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के बाद वीडियो कॉल करके बधाई दी है।

विराट कोहली वीडियो कॉल पर स्मृति मंधाना को बधाई देते हुए (साभार JIO)

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ 16 साल से खेलते हुए पहले खिताब का इंतजार कर रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी के WPL 2024 चैंपियन बनते ही खुशी से फूले नहीं समाए। विराट ने वीडियो कॉल करके मंधाना को मैच खत्म होते ही वीडियो कॉल करके खिताबी जीत की बधाई दी। आरसीबी फ्रेंचाइजी को अपनी पहली टी20 लीग ट्रॉफी जीतने के लिए 17 साल लंबा इंतजार करना पड़ा। इससे पहले चार बार आरसीबी की टीम खिताबी जीत से चूकी थी। लेकिन मंधाना की कप्तानी वाली महिला टीम ने इस बार फैन्स का खिताब जीत का सपना टूटने नहीं दिया और पहली बार फाइनल में पहुंचते ही आरसीबी को चैंपियन बना दिया।

पूरा हुआ इस बार कप हमारा है का नारा

इस बार कप हमारा है के नारे से साथ विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेलने उतरी आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया। पिछले सीजन आरसीबी की टीम पांच टीमों में चौथे पायदान पर रही थी। पहले सीजन की निराशा से उबरते हुए दूसरे सीजन में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया और इस बार लीग दौर में 8 में 4 जीत और 4 हार के साथ तीसरे पायदान पर रही। एलिमिनेटर मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियन्स को 5 रन के करीबी अंतर से मात देकर फाइनल में एंट्री की।

सामने से किया टीम का नेतृत्व

मंधाना ने बल्ले के धमाल के साथ टीम का टूर्नामेंट में नेतृत्व किया। मंधाना का बल्ला इस बार खूब चला। उन्होंने 10 मैच की 10 पारियों में 30 के औसत और 133.92 के स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाईं। एलिसा पैरी के बाद मंधाना आरसीबी की दूसरी सबसे सफल बल्लेबाज रहीं। मंधाना सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स में चौथे स्थान पर रहीं।

End Of Feed