Virat Kohli Record: एलिमिनेटर मुकाबले में किंग कोहली ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Virat Kohli Record: नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाले पहले बैटर बन गए हैं। मुकाबले से पहले विराट इस बड़े कारनामे से केवल 29 रन दूर थे।

विराट कोहली ने रचा इतिहास (साभार-IPL)

Virat Kohli Record: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी के स्टार, किंग कोहली ने इतिहास रच दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की ओर से फाफ डुप्लेसी और विराट ने पारी की शुरुआत की। विराट ने पारी के छठे ओवर में यह कारनामा हासिल किया।उन्होंने संदीप शर्मा की गेंद पर चौका मारकर अपना 29वां रन बनाया और आईपीएल में इतिहास रच दिया।

IPL में विराट कोहली बने 8 हजारी

विराट ने 29 रन के साथ ही आईपीएल में अपना 8,000 रन पूरा कर लिया। वह आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि आईपीएल की 244वीं पारी में हासिल की। मैच से पहले विराट के नाम 251 मैच के 243 पारी में 7,971 रन थे और वह इस बड़े माइलस्टोन से केवल 29 रन दूर थे। हालांकि, वह अपनी इस पारी को बड़ी नहीं कर पाए और 24 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्हें युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ही ओवर में पवेलियन भेजा।

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाल खिलाड़ी

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जो 6,769 रन बना चुके हैं। 6,628 रन के साथ रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं।

End Of Feed