Virat Kohli Record: CSK के खिलाफ मैच में विराट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
Virat Kohli Record: आज चेन्नई के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने धमाकेदार शुरुआत की। इस दौरान विराट कोहली ने छक्के के साथ चिन्नास्वामी मैदान में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
विराट कोहली रन (साभार-IPL)
- विराट ने रचा इतिहास
- चिन्नास्वामी में पूरे किए 3,000 रन
- एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
Virat Kohli Record: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नॉकआउट सरीखे मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की जोड़ी से धमाकेदार शुरुआत की और बारिश के कारण खेल रोके जाने तक 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए। विराट ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर इस मैदान पर अपना 3,000 रन पूरा किया। विराट एम चिन्नास्वामी क्रिकेट के मैदान पर 3,000 रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
एक मैदान में सर्वाधिक रन
आईपीएल में एक मैदान पर सर्वाधिक रन की बात करें तो विराट कोहली इस सूची में टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा है जिन्होंने वानखेड़े के मैदान पर 2,295 रन बनाए हैं। सूची में तीसरे नंबर पर एम चिन्नास्वामी में 1,960 रन बनाने वाले एबी डिविलियर्स हैं।
एक मैदान पर सर्वाधिक रन (Most runs at a venue in IPL)
3005* -विराट कोहली, चिन्नास्वामी
2295 -रोहित शर्मा, वानखेड़े
1960 - एबी डिविलियर्स चिन्नास्वामी
700 चौके भी किए पूरे विराट ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस गेंद पर विराट ने जैसे ही चौका जड़ा वह रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गए। उन्होंने आईपीएल में 700 चौके पूरे कर लिए। हालांकि विराट अपनी पारी को बड़ा नहीं बना पाए और 29 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हो गए।
18 मई को खूब चलता है विराट का बल्ला
18 मई की तारीख विराट कोहली के लिए शानदार रही है। इस खास दिन में विराट का बल्ला आग उगलता है। इस खास दिन विराट ने चार मुकाबले में 2 शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली है।
18 मई को विराट का प्रदर्शन
47 (29) बनाम सीएसके बेंगलुरु 2024
56*(29) बनाम सीएसके बेंगलुरु 2013
27(29) बनाम सीएसके रांची 2015
113(50) बनाम पुणे बैंगलोर 2016 थी
100(63) बनाम हैदराबाद 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited