Virat Kohli Record: CSK के खिलाफ मैच में विराट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Virat Kohli Record: आज चेन्नई के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने धमाकेदार शुरुआत की। इस दौरान विराट कोहली ने छक्के के साथ चिन्नास्वामी मैदान में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

विराट कोहली रन (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • विराट ने रचा इतिहास
  • चिन्नास्वामी में पूरे किए 3,000 रन
  • एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

Virat Kohli Record: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नॉकआउट सरीखे मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की जोड़ी से धमाकेदार शुरुआत की और बारिश के कारण खेल रोके जाने तक 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए। विराट ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर इस मैदान पर अपना 3,000 रन पूरा किया। विराट एम चिन्नास्वामी क्रिकेट के मैदान पर 3,000 रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

एक मैदान में सर्वाधिक रन

आईपीएल में एक मैदान पर सर्वाधिक रन की बात करें तो विराट कोहली इस सूची में टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा है जिन्होंने वानखेड़े के मैदान पर 2,295 रन बनाए हैं। सूची में तीसरे नंबर पर एम चिन्नास्वामी में 1,960 रन बनाने वाले एबी डिविलियर्स हैं।

एक मैदान पर सर्वाधिक रन (Most runs at a venue in IPL)

End Of Feed