RCB Unbox Event: लंबे समय तक RCB के कप्तान रहेंगे रजत, कोहली ने मांगा कप्तान के लिए सपोर्ट
RCB Unbox Event: आईपीएल 2025 से पहले हर साल की तरह इस बार भी आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आरसीबी के फैंस का गजब का उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर विराट कोहली ने रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की।

रजत पाटीदार और विराट कोहली (साभार-X)
RCB Unbox Event: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर का सामना आरसीबी से होगा। इससे पहले हर साल की तरह इस बार भी आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर आरसीबी के फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। इस मौके पर विराट कोहली ने अपने नए कप्तान रजत पाटीदार को ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करने की मांग की। उन्होंने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नये कप्तान रजत पाटीदार लंबे समय तक कप्तानी करेंगे। आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद से आरसीबी के लिये खेल रहे कोहली इस टीम का चेहरा रहे हैं। उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक कप्तानी भी की।
इस बार पाटीदार को फाफ डु प्लेसी की जगह कप्तान बनाया गया। डु प्लेसी अब दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलेंगे। रजत पाटीदार को आरसीबी ने 11 करोड़ में रिटेन किया था। कोहली ने टीम के अनबॉक्स इवेंट में सोमवार को आरसीबी फैंस से कहा,‘‘ यह लंबे समय तक आपका कप्तान रहने वाला है। वह अच्छा कप्तान साबित होगा। उसके पास वह सब कुछ है जो सफल होने के लिये चाहिये।’’
आरसीबी ने कभी आईपीएल नहीं जीता लेकिन कोहली आशावान हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ हर सत्र की तरह रोमांच और खुशी है। मैं 18 साल से खेल रहा हूं और आरसीबी से प्यार है। हमारे पास बेहतरीन टीम है और मैं काफी रोमांचित हूं।’’ पाटीदार ने कहा ,‘‘ विराट भाई, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे लीजैंड ने आरसीबी के लिये खेला है। मैं उन्हें देखकर बड़ा हुआ हूं। मुझे शुरू ही से यह टीम पसंद है और मुझे खुशी है कि टी20 क्रिकेट की इतनी बड़ी टीम की कप्तानी का मौका मिला।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

Fastest fifty in ODI: विंडीज के मैथ्यू फोर्ड ने रचा इतिहास, जड़ा वनडे इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक

RCB vs SRH Live, RCB बनाम SRH लाइव क्रिकेट स्कोर: हेड और अभिषेक हुए आउट, हैदराबाद को लगा दूसरा झटका

EXPLAINED: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस के लिए क्यों नहीं आए रजत पाटीदार?

RCB vs SRH Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रोहित-विराट के बिना आसान नहीं होगा इंग्लैंड दौरा, रिटायरमेंट पर कोच गंभीर का पहला रिएक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited