होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

RCB Unbox Event: लंबे समय तक RCB के कप्तान रहेंगे रजत, कोहली ने मांगा कप्तान के लिए सपोर्ट

RCB Unbox Event: आईपीएल 2025 से पहले हर साल की तरह इस बार भी आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आरसीबी के फैंस का गजब का उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर विराट कोहली ने रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की।

RCB Unbox EventRCB Unbox EventRCB Unbox Event

रजत पाटीदार और विराट कोहली (साभार-X)

RCB Unbox Event: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर का सामना आरसीबी से होगा। इससे पहले हर साल की तरह इस बार भी आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर आरसीबी के फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। इस मौके पर विराट कोहली ने अपने नए कप्तान रजत पाटीदार को ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करने की मांग की। उन्होंने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नये कप्तान रजत पाटीदार लंबे समय तक कप्तानी करेंगे। आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद से आरसीबी के लिये खेल रहे कोहली इस टीम का चेहरा रहे हैं। उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक कप्तानी भी की।

इस बार पाटीदार को फाफ डु प्लेसी की जगह कप्तान बनाया गया। डु प्लेसी अब दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलेंगे। रजत पाटीदार को आरसीबी ने 11 करोड़ में रिटेन किया था। कोहली ने टीम के अनबॉक्स इवेंट में सोमवार को आरसीबी फैंस से कहा,‘‘ यह लंबे समय तक आपका कप्तान रहने वाला है। वह अच्छा कप्तान साबित होगा। उसके पास वह सब कुछ है जो सफल होने के लिये चाहिये।’’

आरसीबी ने कभी आईपीएल नहीं जीता लेकिन कोहली आशावान हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ हर सत्र की तरह रोमांच और खुशी है। मैं 18 साल से खेल रहा हूं और आरसीबी से प्यार है। हमारे पास बेहतरीन टीम है और मैं काफी रोमांचित हूं।’’ पाटीदार ने कहा ,‘‘ विराट भाई, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे लीजैंड ने आरसीबी के लिये खेला है। मैं उन्हें देखकर बड़ा हुआ हूं। मुझे शुरू ही से यह टीम पसंद है और मुझे खुशी है कि टी20 क्रिकेट की इतनी बड़ी टीम की कप्तानी का मौका मिला।’’

End Of Feed