T20 World Cup: मैन ऑफ द मैच विराट ने की सचिन के विश्व कप रिकॉर्ड की बराबरी

विराट कोहली रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतकर सबसे ज्यादा बार विश्व कप के इतिहास में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज जीतने के मामले में सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच गए हैं।

मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिलाने के बाद विराट कोहली( Image Credit: AP)

मेलबर्न: विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2022 में धमाकेदार आगाज किया है। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खचाथच भरे स्टेडियम में जीत के लिए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 53 गेंद में 82 रन की मैच विनिंग पारी खेली और टीम को 4 विकेट से यादगार जीत दिला दी।

संबंधित खबरें

विराट ने खेली भारत-पाकिस्तान मैचों के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारीअपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी खेलते हुए विराट ने जीत की ऐसी इबारत लिखी जिसे भारत पाकिस्तान की क्रिकेट राइवलरी में हमेशा याद रखा जाएगा। विराट कोहली को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। विराट ने इसके साथ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने के सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

संबंधित खबरें

सचिन तेंदुलकर के साथ टॉप पर पहुंचेसचिन तेंदुलकर अपने 24 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में विश्व कप में कुल 10 बार मैन ऑफ द मैच या प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। जबकि विराट ने 14 साल में 10 बार ये पुरस्कार अपने नाम करके सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। इस रिकॉर्ड सूची में दूसरे पायदान पर साझा रूप से महेला जयवर्धने, एबी डिविलियर्स और सनथ जयसूर्या हैं। तीनों ही खिलाड़ी 9-9 बार ऐसा कर सके हैं। विराट सचिन की बराबरी से पहले इन्हीं तीनों खिलाड़ियों की बराबरी पर थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed