विराट कोहली ने शतक के साथ मनाया 35वां जन्मदिन, की सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

Virat Kohli's $9th ODI Century: विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का 49वां शतक अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर पूरा किया और सचिन के वनडे में शतकीय महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

विराट कोहली

कोलकाता:विराट कोहली के बल्ले का जादू विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी जारी रहा। अपने 35वें जन्मदिन का जश्न विराट ने खचाखच भरे ऐतिहासिक इडेन गार्डन्स पर वनडे करियर का 49वां और वनडे विश्व कप का दूसरा शतक जड़कर मनाया। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर विराट ने सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 119 गेंद पर शतक 10 चौकों की मदद से पूरा कर लिया। इसके साथ ही वो वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंच गए। विराट 121 गेंद पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी शतकीय पारी की बदलौत भारतीय टीम द. अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट पर 326 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
संबंधित खबरें

277वीं पारी में जड़ा 49वां वनडे शतक
संबंधित खबरें
विराट कोहली ने वनडे करियर का 49वां शतक अपने 289वें मैच की 277वीं पारी में पूरा किया। सचिन तेंदुलकर ने 49वां शतक बांग्लादेश के खिलाफ साल 2012 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था। वो सीरीज सचिन के करियर की आखिरी वनडे सीरीज साबित हुई थी। विराट कोहली सचिन तेंदुलकर की उस आखिरी वनडे सीरीज का हिस्सा रहे थे। सचिन तेंदुलकर को 49 शतक जड़ने के लिए 452 पारियां खेलनी पड़ी थी।
संबंधित खबरें
End Of Feed