RCB Vs KKR IPL 2024, Virat Kohli: गजब फॉर्म में हैं विराट, तीसरे ही मैच में जड़ दिया दूसरा अर्धशतक

RCB Vs KKR IPL 2024, Virat Kohli: आईपीएल 2024 में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है। केकेआर के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली है। यह इस सीजन उनका दूसरा अर्धशतक है।

विराट कोहली (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • आरसीबी बनाम कोलकाता का मैच
  • विराट कोहली का अर्धशतक
  • ऑरेंज कैप की सूची में टॉप पर पहुंचे कोहली

RCB Vs KKR IPL 2024, Virat Kohli: आईपीएल 2024 में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है। कोलकाता के खिलाफ सीजन के अपने तीसरे ही मैच में एक बार फिर विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की ओर से कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की, लेकिन फाफ एक बार फिर फ्लॉप रहे और 6 गेंद पर केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया। विराट ने दूसरे विकेट के लिए कैमरन ग्रीन के साथ न केवल 65 रन की पार्टनरशिप की बल्कि अपनी टीम को भी संकट से निका लिया।

विराट ने जड़ा बैक टू बैक अर्धशतक

फाफ डुप्लेसी का विकेट खोने के बावजूद विराट कोहली ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और केवल 36 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। विराट कोहली का आईपीएल 2024 में यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। कोहली अंत तक आउट नहीं हुए और उन्होंने 59 गेंद में 83 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए। इससे पहले विराट ने पंजाब के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाया था। उन्होंने उस मुकाबले में 49 गेंद में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

हेनरिक क्लासेन को पछाड़ बने टॉप रन गेटर

इस बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर आईपीएल 2024 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को पीछे छोड़ दिया है। अब ऑरेंज कैप की सूची में विराट 181 रन के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं और हेनरिक 143 रन के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। 127 रन के साथ राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग तीसरे नंबर पर हैं।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज