IND vs SL: किंग कोहली का गोल्डन रन वानखेड़े में भी जारी, जड़ा 70वां अर्धशतक

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के 33वें मुकाबले में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन रहा। रोहित के जल्दी आउट होने के बाद विराट ने संभल कर खेलते हुए अपने वनडे करियर का 70वां अर्धशतक जड़ दिया। उनके सामने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका है।

विराट कोहली

मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े मैदान में किंग कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 4 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हो गए, लेकिन पिछले कुछ मैच की तरह विराट ने मोर्चा संभाला और 50 गेंद पर अपने वनडे करियर का 70वां अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपवी पारी में 8 चौके जड़े।

सचिन के रिकॉर्ड से चूके विराट

विराट जिस लय में दिखाई दे रहे थे उसको देखते हुए ऐसा लग रहा था कि वह आज सचिन के सामने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और एक बार फिर वह अपने 49वें शतक से 12 रन दूर रह गए। उन्हें दिलशान मदुशंका ने पाथुम निसांका के हाथो कैच करवाया। कोहली ने 94 गेंद में 88 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए।

End Of Feed