Remark on Virat RCB: ट्रॉफी न जीत पाना नहीं, ये है IPL में विराट कोहली का सबसे बड़ा दाग
RCB Not Win IPL a remark on Virat : आईपीएल में आज विराट कोहली का 250वां मैच है। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में किसी एक टीम से सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आईपीएल के 17 साल के इतिहास में उन्होंने सबकुछ हासिल किया जो किसी खिलाड़ी को महान बनाता है सिवाय ट्रॉफी को छोड़कर।
विराट कोहली का आईपीएल में सबसे बड़ा दाग (साभार-TNN)
Remark on Virat RCB: विराट कोहली ने दिल्ली के खिलाफ मैच में उतरते ही इतिहास रच दिया। यह उनके आईपीएल करियर का 250वां मैच है। वह आईपीएल इतिहास के इकलौते खिलाड़ी हैं जिसने अपने सभी मैच एक ही टीम से खेले हैं और एक टीम ने 250 मैच खेलने के मामले में उन्होंने इतिहास रच दिया। 17 साल के आईपीएल इतिहास में विराट ने हर वो चीज हासिल की है जो एक खिलाड़ी को खास और महान बनाती है।
आईपीएल में सभी बड़े रिकॉर्ड कोहली के नाम
सबसे ज्यादा रन की बात हो या फिर सबसे ज्यादा शतक लगाने की विराट का नाम टॉप पर है। विराट ने आईपीएल में सर्वाधिक 8 शतक लगाए हैं जबकि सर्वाधिक 7,897 रन भी उन्हीं के नाम है। इतना ही नहीं एक सीजन में सर्वाधिक 973 रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है। वह आईपीएल में तीन टीम के खिलाफ 1,000 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। वह चार सीजन (2013,2016,2023 और 2024) में 600 प्लस रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
IPL में विराट के करियर का सबसे बड़ा दाग
विराट पिछले 17 साल से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं। लेकिन उनकी टीम आरसीबी आज तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। आरसीबी तीन बार 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंची, लेकिन आखिरी बाधा नहीं पार कर पाई। टीम 2016 में विराट की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हैदराबाद के हाथों उसे हार झेलनी पड़ी।
लेकिन ट्रॉफी न जीत पाना विराट के आईपीएल करियर का सबसे बड़ा दाग नहीं है बल्कि विराट इससे भी दुर्भाग्यशाली रहे हैं। दरअसल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा हार का सामना करने वाले खिलाड़ियों में भी विराट टॉप पर हैं और यही उनके आईपीएल करियर का सबसे बड़ा दाग है। कोहली आरसीबी के लिए खेलते हुए 124 मुकाबले हारे हैं जो सर्वाधिक है। इस सूची में दिनेश कार्तिक 122 हार के साथ दूसरे और रोहित शर्मा 118 हार के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
China Master's 2024: सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, क्वार्टर फाइनल में थमा लक्ष्य सेन का सफर हुआ खत्म
भारत में छाई पैडल की खुमारी: FIP Promotion India Padel Open के दूसरे दिन चैतन्य और विक्रम शाह की जोड़ी ने मचाया धमाल, ऐसा रहा दिन के खेल का हाल
IND vs AUS: विराट कोहली से डेब्यू कैप मिलने पर गदगद हुए नितीश रेड्डी, कह दी दिल की बात
FIP Promotion India Padel Open: आर्यन-राहुल की जोड़ी ने दिग्विजय-मिगुएल को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर ह्यूगोनक और थॉमस स्वैक्स की जोड़ी ने शशांक नार्डे-आदित्य बख्शी को दी करारी मात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited