Virat Kohli fan Violation Security: मैदान में घुसे विराट के 'जबरा फैन' का बुरा हाल, पुलिस ने हिरासत में लिया

Virat Kohli Fan: चेज मास्टर विराट कोहली से मिलने के लिए उनके फैंस हमेशा आतुर रहते हैं और कई बार सिक्योरिटी घेरे को भी तोड़ कर सीधे किंग कोहली के पास पहुंच जाते हैं। ऐसा ही एक दृश्य पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेले गए मैच के दौरान देखा गया।

विराट कोहली का फैन मैदान में घुसा (फोटो- X)

Virat Kohli fan Violation Security in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से मात दे दी। आरसीबी के होम ग्राउंड एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने अपने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कोहली ने 77 रनों की शानदार पारी खेली। विराट को लंबे समय बाद देखकर उनके चाहने वाले भी अपने आप को रोक नहीं पाए और एक फैन ने तो सारी सिक्योरिटी को फांद कर कोहली के चरण छू लिए।

आरसीबी बनाम पीबीकेएस मैच के दौरान विराट कोहली के एक प्रशंसक ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुरक्षा का उल्लंघन किया, जिसके कारण खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। यह सब एक ओवर के बाद ब्रेक के दौरान हुआ, जब एक प्रशंसक अपने पूरे उत्साह में बल्लेबाज का पीछा करने के लिए बल्लेबाजी क्रीज तक पहुंच गया और महान बल्लेबाज के पैर छूने के लिए उसके सामने गिर पड़ा।

पुलिस ने हिरासत में लिया

फैन को देखकर भले ही कोहली ने बड़े प्रेम से रिएक्ट किया और उसे गले भी लगाया लेकिन बाद में इस जबरा फैन का बुरा हाल हो गया। दरअसल मैच के सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर भेजा और उसके बाद फैन को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

End Of Feed