पहली बार टी20 विश्व कप सेमी-फाइनल में विराट का हाल हुआ बेहाल, नहीं मचा पाए धमाल

विराट कोहली का टी20 विश्व कप में बतौर ओपनर खराब प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी जारी रहा। विराट कोहली की सेमीफाइनल मैचों में चल रही दंबगई खत्म हो गई।

विराट कोहली

मुख्य बातें
  • विराट कोहली का नहीं चला सेमीफाइनल में बल्ला
  • पहली बार सेमीफाइनल में विराट नहीं जड़ पाए पचासा
  • मौजूदा टी20 विश्व कप में 7 मैच में बना सकें हैं केवल 75 रन

गयाना: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बतौर ओपनर टी20 विश्व कप 2024 में फ्लॉप शो इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी जारी रहा। माना जा रहा था कि विराट के बल्ले की लीग और सुपर-8 दौर की नाकामी सेमीफाइनल में खत्म हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विराट 9 गेंद में 9 रन बनाकर रीस टॉप्ली की गेंद पर बोल्ड हो गए। आउट होने से दो गेंद पहले विराट ने शानदार छक्का जड़ा लेकिन वो लय को कायम नहीं कर सके और बोल्ड हो गए।

पहली बार सेमीफाइनल में नहीं चला बल्ला

विराट कोहली चौथी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में खेल रहे थे। इससे पहले वो साल 2014, 2016 और 2022 में विराट ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचाया था। 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने 44 गेंद में नाबाद 72, 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 गेंद में नाबाद 89* और साल 2022 में 50(40) रन की पारी खेली थी। लेकिन पहली बार सेमीफाइनल में वो दो अंक के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

बतौर ओपनर रहे हैं नाकाम

टी20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली बतौर ओपनर बुरी तरह नाकाम रहे। विराट ने 7 मैच की 7 पारियों में एक बार भी नाबाद रहे बगैर 75 रन 10.71 के औसत से बना सके हैं। जिसमें 37 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। टूर्नामेंट में दो बार वो अपना खाता खोलने में नाकाम रहे।

End Of Feed