IND vs USA: फ्लॉप हुआ विराट को ओपन कराने का दांव, किंग के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs USA: यूएसए के खिलाफ विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए। वह पारी की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। कोहली लगातार तीसरी पारी में फ्लॉप हुए हैं। यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन का स्कोर खड़ा किया।

विराट कोहली (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • विराट कोहली हुए गोल्डन डक का शिकार
  • भारत और अमेरिका का टी20 मुकाबला
  • विराट के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs USA: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है। यूएसए के खिलाफ मैच में जब टीम इंडिया 111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कोहली और रोहित से अच्छी शुरुआत दिलाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। पारी की दूसरी ही गेंद पर भारतीय मूल के सौरव नेत्रवलकर ने विराट कोहली को खाता भी नहीं खोलने दिया। कोहली बाहर जाती गेंद को खेलना चाहते थे लेकिन बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे विकेटकीपर एंड्रीड गॉस के हाथ में चली गई। इसके साथ ही विराट के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। वह टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार गोल्डन डक का शिकार हुए।

लगातारी तीसरी पारी में हुए फेल

टी20 वर्ल्ड कप में टीम मैनेजमेंट का विराट को ओपन कराने का दांव पूरी तरह से फेल रहा। लगातार तीसरी पारी में विराट ओपन करते हुए फेल रहे। आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में कोहली केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट 4(3) रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें नसीम शाह की गेंद पर प्वाइंट पर खड़े उस्मान खान के हाथों आउट कराया।

3 मैच में विराट बना सके हैं 5 रन

विराट कोहली मौजूदा विश्व कप के 3 मैच की 3 पारी में 2.50 के औसत से केवल 5 रन रन ही बना सके हैं। इससे पहले विश्व कप में 28 मैच की 26 पारी में 11 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 1141 रन बनाए हैं। जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं। ये रन विराट ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं।

End Of Feed