ICC Ranking: नंबर वन बनने की दिशा में कोहली ने बढ़ाया एक और कदम, जानें रोहित की रैंकिंग
ICC Ranking: आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा को फायदा हुआ है। शुभमन गिल नंबर वन की रैंकिंग पर बने हुए हैं। वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रोहित और कोहली को फायदा हुआ है।
विराट कोहली (साभार-AP)
वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाले किंग कोहली को आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। विराट ने नंबर वन बनने की दिशा में एक और कदम बढ़ा लिया है।
ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल नंबर ( 826 प्वाइंट) के साथ वन पर बने हुए हैं, जबकि नंबर दो पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का कब्जा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा को ताजा रैंकिंग में एक-एक पायदान का फायदा हुआ है। विराट 791 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर जबकि रोहित 769 प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर है।
इन दो बल्लेबाजों के रैंकिंग में ऊपर आने का नुकसान क्विंटन डीकॉक को हुआ है जो दो पायदान नीचे खिसक गए हैं। वर्ल्ड कप में 552 रन बनाने वाले डेरेल मिचेल ने 5 पायदान की छलांग लगाई है और वह अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजी की रैंकिंग में सबसे बड़ा फायदा ट्रेविस हेड को हुआ है जिन्होंने 28 पायदान की छलांग लगाकार 15वें स्थान पर पहुंच जाएंगे।
कैसी है गेंदबाजों की रैंकिंग
गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो साउथ अफ्रीका के गेंदबाज केशल महाराज टॉप पर हैं। जोश हेजलवुड को 4 पायदान का फायदा हुआ है और वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप टेन में एकमात्र भारतीय हैं। रवींद्र जडेजा को एक पायदान का नुकसान हुआ है और अब वह 10वें नंबर पर खिसक गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
Yograj Singh Prediction: भविष्य में भारत का कप्तान बनेगा यह खिलाड़ी, योगराज सिंह ने की घोषणा
BCCI के 10 सूत्रीय दिशा-निर्देश पर सचिव से बात करेंगे कप्तान रोहित शर्मा, कुछ प्रावधान खिलाड़ियों को नामंजूर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited