ICC Ranking: नंबर वन बनने की दिशा में कोहली ने बढ़ाया एक और कदम, जानें रोहित की रैंकिंग

ICC Ranking: आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा को फायदा हुआ है। शुभमन गिल नंबर वन की रैंकिंग पर बने हुए हैं। वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रोहित और कोहली को फायदा हुआ है।

विराट कोहली (साभार-AP)

वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाले किंग कोहली को आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। विराट ने नंबर वन बनने की दिशा में एक और कदम बढ़ा लिया है।

ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल नंबर ( 826 प्वाइंट) के साथ वन पर बने हुए हैं, जबकि नंबर दो पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का कब्जा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा को ताजा रैंकिंग में एक-एक पायदान का फायदा हुआ है। विराट 791 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर जबकि रोहित 769 प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर है।

इन दो बल्लेबाजों के रैंकिंग में ऊपर आने का नुकसान क्विंटन डीकॉक को हुआ है जो दो पायदान नीचे खिसक गए हैं। वर्ल्ड कप में 552 रन बनाने वाले डेरेल मिचेल ने 5 पायदान की छलांग लगाई है और वह अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजी की रैंकिंग में सबसे बड़ा फायदा ट्रेविस हेड को हुआ है जिन्होंने 28 पायदान की छलांग लगाकार 15वें स्थान पर पहुंच जाएंगे।

End Of Feed