टीम इंडिया का हुआ YO-YO Fitness Test, विराट कोहली ने हासिल किए रिकॉर्ड अंक और पोस्ट की ये फोटो

Virat Kohli in Yo-Yo Test: क्रिकेट में खिलाड़ियों को फिटनेस साबित करने के लिए इन दिनों यो-यो टेस्ट से गुजरना होता है। ये एक ऐसा फिटनेस टेस्ट होता है जिसमें हर चीज बारीकी से देखी जाती है। टीम इंडिया के इस कठिन यो-यो टेस्ट में विराट कोहली अव्वल साबित हुए और उन्होंने रिकॉर्डतोड़ अंदाज में सर्वाधिक अंक हासिल किए।

विराट कोहली (Instagram)

एशिया कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेटरों ने गुरुवार को फिटनेस ‘ड्रिल्स’ का कड़ा अभ्यास किया जिसमें ‘यो-यो’ परीक्षण भी शामिल था। इस अभ्यास में मौजूद सभी खिलाड़ी ‘यो-यो’ परीक्षण में खरे उतरे।

हैरानी की बात नहीं है कि विराट कोहली इसमें सबसे ज्यादा 17.2 अंक हासिल करने में सफल रहे। यह परीक्षण छह दिवसीय अनुकूलन शिविर और कौशल निखारने के लिए लगे इस शिविर का हिस्सा है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने फिटनेस पैरामीटर 16.5 रखा है। विराट ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी शेयर की।

End Of Feed