Riyan Parag ODI Debut: रियान पराग ने किया वनडे डेब्यू, विराट ने कैप सौंपते हुए दिया ये प्यारा संदेश [VIDEO]

भारत के स्टार प्लेयर और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रियान पराग को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में डेब्यू कैप सौंपते हुए एक प्यारा सा मैसेज भी दिया। जानिए विराट ने क्या कहा?

विराट कोहली और रियान पराग (साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • रियान पराग बने भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलने वाल 256वें खिलाड़ी
  • वनडे क्रिकेट खेलने वाले पूर्वोत्तर भारत के पहले क्रिकेटर बने पराग
  • रियान पराग को विराट कोहली के हाथ से मिली वनडे डेब्यू कैप

कोलंबो: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत के लिए युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने डेब्यू किया। रियान पराग को मैच से पहले टीम हडल में पूर्व कप्तान विराट कोहली के हाथों से डेब्यू कैप मिली। रियान भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलने वाले 256वें खिलाड़ी बने।

विराट ने रियान को दिया डेब्यू कैप के साथ स्पेशल मैसेज

घरेलू क्रिकेट में असम का प्रतिनिधित्व करने वाल रियान भारत के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट खेलने वाले पूर्वोत्तर भारत के पहले खिलाड़ी हैं। उनकी रगों में क्रिकेट बहता है। उनके पिता भी असम के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। टी20 विश्व कप 2024 के बाज जिंबाब्वे दौरे के लिए पराग को भारतीय टीम में पहली बार शामिल किया गया था। जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू शुभमन गिल की कप्तानी में किया था। अब उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला है।

आपके अंदर है मैच विनर बनने की है क्षमता

विराट कोहली ने रियान पराग को डेब्यू कैप सौंपते हुए कहा, रियान सबसे पहले मेरी ओर से तुम्हें भारत के लिए पहला वनडे मैच खेलने की शुभकामनाएं। मौजूदा दौर की क्रिकेट में हम सभी जानते हैं कि प्रदर्शन से इतर हम सभी को सिलेक्ट करने वाले लोग भी नजरें लगाए रहते हैं और आपके अंदर कुछ स्पेशल देखकर ही मौका देते हैं। गौतम भाई, रोहित भाई और चयनकर्ता सभी को आपके अंदर कुछ स्पेशल दिखा है। आपके अंदर भारत के लिए मैच विनर बनने की क्षमता है।

End Of Feed