होटल रूम का वीडियो लीक होने पर भड़के विराट कोहली, फैन की घटिया हरकत पर बोले- अगर मैं अपने कमरे में...

Virat Kohli upset after a video of his hotel room went viral: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। कोहली ने होटल रूम का वीडियो लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी का इजहार किया है। कोहली ने फैन की घटिया हरकत पर पोस्ट लिखी है।

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। भारत की रविवार को पर्थ में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत हुई। भारत को सुपर-12 राउंड के इस मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत की हार के साथ-साथ एक और चीज ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। दरअसल, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामना आया है। एक फैन ने कोहली की प्राइवेसी की धज्जियां उड़ाते हुए बेहद घटिया हरकत की है। फैन ना सिर्फ कोहली की गैरमौजूदगी में उनके होटल रूप में घुस गया बल्कि वहां रखे सामान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

फैन की हरकत पर भड़के कोहलीअंजान शख्स के कमरे में घुसकर वीडियो बनाने पर कोहली भड़क उठे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर होटल रूम का लीक वीडियो शेयर करते हुए अपनी नाराजगी का इजहार किया है। कोहली ने लिखा, 'मैं जानता हूं कि फैन अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश और उत्साहित होते हैं। उनसे मिलने के लिए उत्साहित रहते हैं। मैंने हमेशा इसकी सराहना की है। लेकिन यहां यह वीडियो चौंकाने वाला है। इसने मुझे अपनी निजता के बारे में काफी असहज महसूस कराया है। अगर मैं होटल के कमरे में प्राइवेसी नहीं रख सकता तो फिर मैं किसी भी जगह पर्सनल स्पेस की उम्मीद कहां कर सकता हूं? मैं इस तरह की हरकत और प्राइवेसी में दखल से निराश हूं। कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें मनोरंजन की वस्तु ना समझें।'

End Of Feed