World Cup 2023: भारत-पाक महामुकाबले के बाद विराट कोहली ने दिया बाबर आजम को स्पेशल तोहफा
अहमदाबाद में खेले गए भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के बाद विराट कोहली ने अपनी ऑटोग्राफ की विश्व कप 2023 की जर्सी बाबर आजम को गिफ्ट में दी।
बाबर आजम
अहमदाबाद: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ विश्व कप 2023 के महामुकाबले में 7 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पाकिस्तानी टीम को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का न्यौता दिया और टीम को 191 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों की धुनाई का जिम्मा कप्तान रोहित ने उठाया। टीम इंडिया ने 117 गेंद और 7 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया और पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में लगातार आठवीं बार जीत के सिलसिले को बरकरार रखा।
विराट ने बाबर को दी ऑटोग्राफ की जर्सी
भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली से अपनी विश्व कप की ऑटोग्राफ वाली जर्सी देने का अनुरोध किया। विराट ने उन्हें निराश नहीं किया और बीच मैदान में अपनी दस्तखत की जर्सी बाबर को गिफ्ट में दी।
विराट-बाबर के बीच अच्छे हैं संबंध
भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही मैदान पर कड़ी प्रतिद्वंद्विता रहती है लेकिन विराट और बाबर के बीच अच्छे संबंध हैं। विराट कोहली जब बुरे दौर से गुजर रहे थे तब बाबर ने कई बार उनका समर्थन किया था। ऐसे में दोनों मैदान पर जब भी मिलते हैं दोनों के बीच अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिलती है।
विराट को आदर्श मानते थे बाबर
शुरुआती दौर में बाबर विराट कोहली को अपना आदर्श मानते थे लेकिन वक्त के साथ उनकी तुलना भी विराट से होने लगी है। विराट से बाबर छोटे हैं और जूनियर भी। ऐसे में वो हमेशा विराट का सम्मान करते हैं और विराट भी उन्हें वैसा ही सम्मान देते हैं। बाबर आजम विराट कोहली की तारीफ का कोई मौका नहीं गंवाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited