भारत के खिलाफ विस्‍फोटक पारी खेलने वाले लिटन दास को मिला ईनाम, विराट कोहली ने दिया कीमती गिफ्ट

India vs Bangladesh, T20 World Cup 2022: बांग्‍लादेश के ओपनर लिटन दास ने भारत के खिलाफ एडिलेड में तबाही मचाते हुए केवल 27 गेंदों में 60 रन बना दिए थे। मैच के बाद भारत के स्‍टार बललेबाज विराट कोहली ने लिटन दास को एक स्‍पेशल गिफ्ट दिया। भारत ने बांग्‍लादेश को डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 5 रन से हराया था।

मुख्य बातें
  • लिटन दास ने भारत के खिलाफ केवल 27 गेंदों में 60 रन बनाए
  • केएल राहुल के सीधे थ्रो पर लिटन दास आउट होकर डगआउट लौटे
  • भारत ने बांग्‍लादेश को डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 5 रन से हराया

एडिलेड: भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के खिलाफ मुकाबले के बाद लिटन दास (Litton Das) को अपना बल्‍ला उपहार के रूप में भेंट किया। बता दें कि भारत और बांग्‍लादेश के बीच बुधवार को एडिलेड में टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड का मुकाबला खेला गया, जहां मेन इन ब्‍ल्‍यू ने डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर बांग्‍ला शेरों को 5 रन से मात दी।

बांग्‍लादेश की टीम 185 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी, जिसे लिटन दास ने तूफानी शुरूआत लिाई। उन्‍होंने केवल 21 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया और जब बारिश के कारण खेल रुका तो बांग्‍लादेश की टीम सात ओवर में जरूरी स्‍कोर से 17 रन आगे थी। लिटन दास ने 27 गेंदों में 60 रन बनाए और फिर केएल राहुल के सटीक थ्रो पर अपना विकेट गंवाकर चलते बने। भारत के लिए नाबाद 64 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली ने लिटन दास को मैच के बाद अपना बल्‍ला गिफ्ट किया।

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशंस के चेयरमैन जलाल यूनुस ने इसकी पुष्टि की। जलाल यूनुस के हवाले से बीडीक्रिकटाइम बांग्‍ला ने खबर दी, 'जब हम डाइनिंग हॉल में बैठे तब विराट कोहली आए और लिटन दास को अपना बल्‍ला गिफ्ट किया। मेरे मुताबिक लिटन के लिए यह प्रेरणादायी पल था। लिटन दास क्‍लास बल्‍लेबाज हैं। हमने उन्‍हें क्‍लासिकल शॉट्स खेलते देखा है। वो टेस्‍ट और वनडे में शानदार खिलाड़ी हैं। हाल ही में उन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलनी शुरू की है।'

End Of Feed