Virat Kohli ने फिर जीता दिल, मैच के बाद रिंकू सिंह को दिया खास गिफ्ट

Virat Kohli gifts bat to Rinku Singh: चेज मास्टर विराट कोहली हमेशा फैंस का और युवा क्रिकेटर्स का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार (29 मार्च 2024) को मैच हारने के बावजूद उन्होंने केकेआर के स्टार रिंकू सिंह को एक बेहद खास तोहफा दिया।

विराट कोहली (फोटो- x)

मुख्य बातें
  • केकेआर ने आरसीबी को दी मात
  • मैच के बाद रिंकू से मिले विराट
  • कोहली ने रिंकू सिंह को दिया खास गिफ्ट

Virat Kohli gifts bat to Rinku Singh: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से मात दे दी। इस हार के बावजूद चेज मास्टर विराट कोहली ने सभी का दिल जीत लिया। कोहली ने मैच के बाद केकेआर ये युवा सितारे रिंकू सिंह को एक खास तोहफा दिया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

विराट कोहली हमेशा रिंकू सिंह की पावर-हिटिंग क्षमता से आश्चर्यचकित रहे हैं। आईपीएल 2023 में, जब कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के अंतिम ओवर में पांच छक्के लगाए थे, तो इसे देखकर विराट भी काफी इंप्रेस हुए थे। केकेआर और आरसीबी के मैच में भले ही रिंकू सिंह की ज्यादा बैटिंग देखने को नहीं मिली लेकिन कोहली का उनके प्रति सम्मान जरूर दिखाई दिया।

कोहली ने रिंकू सिंह को दिया बल्ला

मैच के बाद, कोहली को आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में रिंकू के साथ बातचीत करते देखा गया, जहां उन्होंने उन्हें अपना बल्ला भी उपहार में दिया और केकेआर के बल्लेबाज ने उन्हें धन्यवाद देने के लिए गले लगाया। इस पल को आरसीबी ने मैच के बाद के वीडियो में कैद किया।बाद में रिंकू ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर कोहली को न केवल बल्ले के लिए, बल्कि सलाह के लिए भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, सलाह के लिए धन्यवाद भैया और बल्ले के लिए भी।

End Of Feed