VIRAL VIDEO: टीम इंडिया को विराट कोहली ने कराई फील्डिंग प्रैक्टिस, देखिए कैसे हुई मस्ती

Virat Kohli viral video: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली जब भी मैदान पर होते हैं वो पूरी तरह से एक्टिव रहते हैं, फिर चाहे वो कोई भी भूमिका हो। ऐसी ही एक भूमिका उन्होंने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में निभाई जब वो टीम इंडिया के फील्डिंग कोच बन गए।

विराट कोहली (screengrab-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच
  • इंदौर में टीम इंडिया का जबरदस्त अभ्यास
  • मैदान में दिखा विराट कोहली का अलग अंदाज

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 मार्च (बुधवार) से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के इस तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने जमकर अभ्यास किया है ताकि पहले से 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम इस मुकाबले में सीरीज को जीत के अंजाम तक पहुंचा सके। इसी तैयारी के बीच कुछ मस्ती भी हुई, जब भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ पल के लिए टीम के फील्डिंग कोच बन गए।

विराट कोहली मौजूदा समय में टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर के रूप में जाने जाते हैं। इस फिट खिलाड़ी ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अभ्यास के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को कुछ समय के लिए कैचिंग का अभ्यास कराया। विराट कोहली बैट लेकर बीच में बैठे नजर आए और थ्रोडाउन पर खिलाड़ियों को कैच का अभ्यास देते दिखे।

End Of Feed