Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली ने अपने संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

Virat Kohli On His Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और इन दिनों आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे, विराट कोहली ने अचानक अपने संन्यास को लेकर चर्चा करनी शुरू कर दी है। उनका एक ताजा बयान अब सुर्खियों में है जिसमें उन्होंने अपने संन्यास को लेकर बड़ी बात कही है।

विराट कोहली (ICC)

मुख्य बातें
  • विराट कोहली का बड़ा बयान
  • भारतीय बल्लेबाज कोहली ने संन्यास पर प्रतिक्रिया दी
  • विराट कोहली ने कहा जब मैं चला जाऊंगा आप मुझे देखेंगे नहीं

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों आईपीएल 2024 में धमाल मचा रहे हैं। उनके दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 10वें स्थान से उठकर लगातार 5 जीत के बाद अब पांचवें स्थान पर है और साथ ही प्लेऑफ की दौड़ में भी बनी हुई है। इधर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़े मुकाबले और आईपीएल के बाद टी20 विश्व कप 2024 को नजर में रखते हुए एक बार फिर सभी की विराट पर नजर है, लेकिन इस दिग्गज ने अपनी एक प्रतक्रिया में संन्यास के बारे में बात करते हुए सबको चौंका दिया है।

भारत के स्टार बल्लेबाज 35 वर्षीय विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "ये बहुत आसान है, मैं एक खिलाड़ी के रूप में सोचता हूं। हमारे करियर की एक आखिरी तारीख होती ही है। तो मैं अब पीछे जा रहा हूं। मैं अपना करियर ये सोचते हुए खत्म नहीं करना चाहता कि- ओह क्या होता अगर मैंने उस दिन वैसा कर दिया होता। क्योंकि मैं पूरी जिंदगी नहीं खेलता रह सकता। तो ये किसी भी चीज को पीछे अधूरा ना छोड़ने से जुड़ी है, ताकि कोई पछतावा ना रहे, जिसका मुझे भरोसा है कि ऐसा नहीं होने दूंगा।"

इसके बाद कोहली ने कहा, "एक बार मुझे लगा कि अब हो गया, तो मैं चला जाऊंगा, आप मुझे कुछ समय देखेंगे भी नहीं। तो जब तक मैं खेल रहा हूं, मैं अपना सब कुछ देना चाहता हूं और यही वो चीज है जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती है।"

End Of Feed