T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले चोटिल हुए विराट कोहली
Virat Kohli Injured: टीम इंडिया के खेमे से टी20 विश्व कप में गरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से विराट कोहली के चोटिल होने की खबर आई है। जानिए कैसा है उनकी चोट का हाल?
विराट कोहली
एडिलेड: टी20 विश्व कप 2022 के गुरुवार को एडिलेड में खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय खेमे से बुरी खबर आई है। बुधवार को अभ्यास के दौरान अपने बल्ले से लगातार धमाल मचा रहे टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली चोटिल हो गए हैं।संबंधित खबरें
हर्षल पटेल की गेंदबाजी के दौरान लगी चोटरिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली को तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के खिलाफ अभ्यास के दौरान चोट लगी है। चोट लगने के बाद उन्होंने अभ्यास बंद कर दिया और पवेलियन वापस लौट गए। विराट कोहली की ग्रोइन में चोट लगी है। हालांकि ये अभी नहीं पता चल सका है कि चोट कितनी गंभीर है और वो इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने विराट के चोटिल होने की पुष्टि नहीं की है। इस बारे में बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर सकता है।संबंधित खबरें
रोहित की कलाई में लगी थी चोट
विराट से पहले कप्तान रोहित शर्मा भी मंगलवार को चोटिल हो गए थे। उनकी कलाई में चोट लगी थी। वो चोट लगने के थोड़ी देर बाद अभ्यास के लिए मैदान में वापस आ गए थे। रोहित ने हालांकि बाद में बताया कि वो पूरी तरह फिट हैं और सेमीफाइनल में खेलने के लिए तैयार हैं।संबंधित खबरें
एडिलेड में शानदार है विराट का रिकॉर्डविराट कोहली की चोट टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय इसलिए है क्योंकि वो शानदार फॉर्म में हैं और उनका एडिलेड में रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है। इस मैदान पर पिछले मुकाबले में भी विराट ने अर्धशतक जड़ा था। विराट एडिलेड में अबतक खेली कुल 14 पारियों में 5 शतक और तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। इंग्लैंड ेक खिलाफ सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम को विराट को ऐसी ही पारी की दरकार है। अगर दुर्भाग्यवश विराट चोट से नहीं उबर पाते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा ये फैसला भी टीम के लिए मुश्किल होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited