तुम्हारे बिना यह संभव नहीं था, वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट ने अनुष्का के लिए लिखा भावुक पोस्ट

Virat Kohli Instagram Post: विराट ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के 24 घंटे बाद इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। यह पोस्ट और किसी के लिए नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा के लिए लिखा गया है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (साभार-Instagram)

Virat Kohli Instagram Post: 12 साल तक टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार करने वाले विराट को आखिरकार अपने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इसे चूमने का मौका मिला। बारबडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मैच में 7 रन से मिली जीत के बाद टीम इंडिया ने 17 साल बाद अगर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉ़फी उठाई तो कोहली इसके सबसे बड़े सूत्रधारों में से एक थे। पूरे टूर्नामेंट में फॉर्म के लिए जूझ रहे कोहली से फाइनल मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद थी। उन्होंने टीम इंडिया को निराश नहीं किया और 59 गेंद में 76 रन की पारी खेली। नतीजा टीम इंडिया 176 रन का फाइटिंग टोटल बनाने में कामयाब रही।

रहा-सहा कसर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया और साउथ अफ्रीका की पारी को 20 ओवर में 169 रन के स्कोर पर रोक दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 7 रन से मुकाबला जीत कर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई।

जीत के बाद विराट ने ऐलान कर दिया कि यह उनका आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह सबसे भावुक क्षण होता है। ऐसे मौके पर उसे परिवार का सहारा चाहिए होता है। मैच के बाद विराट ने फोन पर अनुष्का शर्मा से बात भी की थी। अब 24 घंटे बाद विराट ने अनुष्का के लिए एक भावुक पोस्ट के माध्यम से अनुष्का का शुक्रिया अदा किया।

End Of Feed