RCB के साथ 17 सीजन खेल चुके विराट कोहली ने बताया, कब तक खेलेंगे आईपीएल

IPL 2025: आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए 21 करोड़ में रिटेन होने वाले विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है। साथ ही उन्होंने इस पर भी सफाई दी है कि क्या वह भविष्य में आरसीबी का दामन छोड़ेंगे या नहीं।

विराट कोहली (साभार-IPL)

IPL 2025: आरसीबी ने इस बार तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें से विराट कोहली नंबर वन पर हैं। विराट को 21 करोड़ की बड़ी राशि में रिटेन किया गया। इसके साथ ही वह किसी एक फ्रेंचाइजी से 18 साल खेलने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए। रिटेन होने के बाद आरसीबी की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया जिसमें उन्होंने संकेत दिए कि वह 2027 तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहेंगे जिसमें उनका लक्ष्य आरसीबी के साथ 20 साल पूरे करना है।

कोहली के शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलने के समय को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि यह 36 वर्षीय खिलाड़ी कोविड-19 की शुरुआत के बाद से पिछले चार वर्षों से ज्यादा धमाल नहीं कर पाया है। वह 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से ही आरसीबी के लिए खेल रहे हैं और प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं। उन्होंने 131.97 के शानदार स्ट्राइक रेट से 8,000 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें आठ शतक और 55 अर्द्धशतक शामिल हैं।

2027 तक आरसीबी के साथ बने रहना चाहता

कोहली ने ‘आरसीबी बोल्ड डायरीज’ में संकेत दिया कि उनका लक्ष्य 2027 तक कम से कम तीन साल और खेलना है। उन्होंने इसमें कहा, ‘‘इस चक्र के अंत में मुझे आरसीबी के लिए खेलते हुए 20 साल हो जायेंगे और यह मेरे लिए बहुत ही खास अहसास है। ’’

End Of Feed