विराट कोहली का कहर जारी, वनडे में 46वां शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

नए साल में विराट कोहली ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में दूसरा और वनडे करियर का 46वां शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

वनडे करियर के 46वें शतक का जश्न मनाते विराट कोहली(साभार AP)

तिरुवनंतपुरम: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले का कहर रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में भी जा रहा। गुवाहाटी में सीरीज के पहले वनडे में शतक जड़ने वाले विराट का बल्ला कोलकाता में नहीं चला था लेकिन उन्होंने तिरुवनंतपुपरम में शानदार वापसी करते हुए वनडे करियर का 46वां शतक जड़ दिया। पिछले चार वनडे मैचों में यह विराट कोहली का तीसरा शतक है। वो वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने से केवल 3 कदम दूर हैं। सचिन ने करियर

85 गेंद में पूरा किया वनडे करियर का 46वां शतकरोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे तब स्कोर 95 रन था। इस अच्छी शुरुआत का फायदा उठाते हुए विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी करके टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। गिल के आउट होने के बाद विराट पिच पर डटे रहे और 85 गेंद में शानदार शतक जड़ दिया। इस दौरान विराट ने 10 चौके और एक छक्का जड़ा।

सचिन तेंदुलकर को बड़े अंतर से पछाड़ासचिन तेंदुलकर को करियर का 46वां वनडे शतक जड़ने के लिए 431 पारियां खेलनी पड़ी थी। वहीं विराट को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए केवल 259 पारियां लगीं। विराट ने सचिन तेंदुलकर को 172 पारियों के बड़े अंतर से पछाड़ दिया है।

End Of Feed