अश्विन ने बताया क्यों T20I World Cup के लिए जरूरी हैं किंग कोहली

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में खेला जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है। 20 टीम वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को करेगी। इससे पहले विराट कोहली को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं।

रोहित शर्मा और विराट कोहली (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • विराट कोहली को क्यों मिलनी चाहिए टी20 वर्ल्ड कप में जगह
  • अश्विन ने बताया क्यों जरूरी हैं विराट कोहली
  • वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बार यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा। 1 जून से 29 जून के बीच चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में टीम इंडिया एक बार फिर अपने आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सपने को साथ लेकर उतरेगी। उससे पहले इस बात की चर्चा सबसे ज्यादा है कि आखिर क्यों एक साल तक युवा खिलाड़ियों को आजमाने के बाद टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली की ओर रुख किया। उन्होंने 14 महीने बाद अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट के इस फॉर्मेट में वापसी की थी।

रविचंद्रन अश्विन ने बताया कारण

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज में विराट कोहली ने 14 महीने बाद वापसी की। उनकी वापसी दमदार तो नहीं रही, उन्होंने इंदौर टी20 में 16 गेंद में 29 रन की पारी खेली जबकि चिन्नास्वामी में वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बावजूद अश्विन विराट को टीम इंडिया का सबसे जरूरी खिलाड़ी बता रहे हैं। अश्विन ने कहा 'टी20 क्रिकेट में विराट कोहली की निरंतरता लाजवाब है और टी20 क्रिकेट में हमेशा यह महत्वपूर्ण रही है।

End Of Feed