विराट कोहली बेहतरीन लय में नजर आए, टीम इंडिया ने पर्थ में शुरू की टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी

India cricket team nets session: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ में आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पूर्व कप्‍तान विराट कोहली नेट सेशन में बहुत अच्‍छी लय में नजर आए। विराट कोहली से टीम इंडिया को आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में काफी उम्‍मीदें हैं। कोहली टी20 वर्ल्‍ड कप में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली

मुख्य बातें
  • भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी शुरू की
  • भारतीय टीम ने पर्थ में नेट्स सेशन किया
  • रोहित शर्मा पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत की कप्‍तानी करेंगे
पर्थ: भारतीय टीम ने पर्थ पहुंचने के एक दिन बाद टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 की तैयारी शुरू की और खिलाड़‍ियों ने पहले नेट सेशन में हिस्‍सा लिया। भारतीय टीम ने शनिवार को जमकर पसीना बहाया और एक और सत्र में हिस्‍सा लिया। सभी खिलाड़ी नेट्स पर उपस्थित थे और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वाका में ट्रेनिंग पर निगरानी रखी। भारतीय टीम के नेट्स सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां विराट कोहली पूरी लय में बल्‍लेबाजी करते हुए नजर आए। कोहली के बगल में ही केएल राहुल भी नेट्स पर बल्‍लेबाजी करते हुए दिखे।
पूर्व भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने टी20 में फॉर्म हासिल कर लिया है और आगामी वर्ल्‍ड कप में उन्‍हें इसे जारी रखने की उम्‍मीद है। कोहली टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत के दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। भारतीय टीम को उनसे टूर्नामेंट में खूब रन बनाने की उम्‍मीद है। आईसीसी इवेंट में विराट कोहली ने 21 टी20 इंटरनेशनल मैच की 19 पारियों में 847 रन बनाए हैं। केवल रोह‍ित शर्मा ही उनसे आगे हैं।
भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरूआत 23 अक्‍टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ करेगी। भारत को टूर्नामेंट से पहले 17 और 19 अक्‍टूबर को दो अभ्‍यास मैचों में हिस्‍सा लेना है, जो कि ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ होगा। वहीं पर्थ में अगले सप्‍ताह वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम दो अभ्‍यास मैच और खेलेगी।
पता हो कि भारतीय टीम 15 खिलाड़‍ियों के बिना ऑस्‍ट्रेलिया पहुंची है और एक रिपोर्ट सामने आ रही है कि मोहम्‍मद शमी आगे भारतीय टीम से जुड़ेंगे। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शमी अगले सप्‍ताह ऑस्‍ट्रेलिया रवाना होंगे। जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए दीपक चाहर भी दावेदारों में शामिल थे, लेकिन वह पीठ में जकड़न के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और अब उनका टी20 वर्ल्‍ड कप में जाना भी मुश्‍किल लग रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited