कप्तान के तौर पर नहीं जीते आईसीसी ट्रॉफी पर इस मामले में सचिन से लकी हैं विराट कोहली

sachin tendulkar vs virat kohli : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली कप्तान के तौर पर सफल नहीं रहे, लेकिन कोहली क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से एक मामले में आगे हैं। आइए जानते हैं क्या है मामला।

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली। (Instagram)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान क्रिकेट के मैदान पर सफल नहीं रहे, लेकिन उनके बल्ले से अभी भी तेजी से रन निकल रहे हैं। आईपील की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के podcast में कोहली ने क्रिकेट से जुड़े अन्य मुद्दों के साथ अपनी कप्तानी को लेकर अपनी बात रखी। कोहली अपनी कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहते थे, लेकिन कप्तानी छोड़ने के साथ ही उनके आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया था, लेकिन वे एक मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से काफी लक्की हैं।

संबंधित खबरें

पहली बार में ही टीम ने जीता खिताब 2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली के लिए 2011 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप काफी लक्की साबित हुआ। वे पहली ही बार में वर्ल्ड कप चैम्पियन टीम के सदस्य बन गए। लेकिन इस मामले में सचिन का लक्का काफी अच्छा नहीं रहा है। उनको यह मुकाम हासिल करने के लिए छठ वर्ल्ड कप का लंबा इंतजार करना पड़ा था। 1989 में डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे थे। लेकिन धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस टीम में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर दोनों शामिल थे।

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप में रन बनाने में सचिन से पीछे कोहली

संबंधित खबरें
End Of Feed