IPL 2024: 'विराट कोहली भारी दबाव..' स्टीव स्मिथ ने बताई RCB की सबसे बड़ी परेशानी

Steve Smith on RCB: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लगातार हो रहे खराब प्रदर्शन पर अपनी टिप्पणी जारी की है। उन्होंने इसके लिए बल्लेबाजों को खासतौर पर जिम्मेदार ठहराया है।

Virat Kohli IPL 2024 (1)

कोहली (फोटो- IPL/BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा
Steve Smith on RCB: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का मानना है कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बाकी बल्लेबाजों की नाकामी के कारण विराट कोहली पर भारी दबाव है और उनके साथी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करके उनका साथ देना चाहिये।
कोहली ने इस सत्र में आरसीबी के लिये चार मैचों में 67 . 66 की औसत से 203 रन बनाये हैं जबकि दूसरे स्थान पर दिनेश कार्तिक हैं जो बस 90 रन बना सके हैं ।कोहली के अच्छे फॉर्म के बावजूद आरसीबी ने चार में से तीन मैच गंवाये हैं और अंकतालिका में सातवें स्थान पर है । ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसी और कैमरन ग्रीन का बल्ला खामोश ही रहा है।

दूसरे खिलाड़ियों को करनी चाहिए कोहली की मदद

स्टार स्पोटर्स की कमेंट्री टीम के सदस्य स्मिथ ने चैनल के स्टूडियो पर पीटीआई से बातचीत में कहा - 'दूसरे प्रमुख बल्लेबाजों को उसका साथ देना चाहिये । ऐसा करने पर वे टीम को जीत की राह पर ला सकते हैं । इस समय सारा दबाव विराट पर ही है।शीर्ष और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को उसकी मदद करनी चाहिये । उसने शुरूआत बहुत अच्छी की है लेकिन उसे सहयोग की जरूरत है । वह अकेला ही हर मैच में रन नहीं बना सकता ।'
स्मिथ ने धीमी स्ट्राइक रेट को लेकर कोहली की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि दुनिया का कोई खिलाड़ी हालात को कोहली से बेहतर नहीं समझ सकता। उन्होंने कहा - 'कोहली शानदार खिलाड़ी है । वह हालात को बखूबी समझकर उसके अनुरूप खेलता है और इस मामले में दुनिया में उसका कोई सानी नहीं है।'

हार्दिक पांड्या का स्मिथ ने किया बचाव

रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाये जाने के बाद दर्शकों का आक्रोश झेल रहे हार्दिक पंड्या के मामले में उन्होंने कहा कि दर्शकों को अतीत में जीना छोड़ना चाहिये।नाराज हैं कि वह कप्तान क्यो नहीं है । लेकिन अब उसे भुलाकर हार्दिक का साथ देना होगा । वह गुजरात टाइटंस का सफल कप्तान रहा है और अब मुंबई में लौटा है । सीनियर खिलाड़ियों को उसकी मदद करनी चाहिये।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited