Virat Kohli, IPL 2024: इस बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड से बस 132 रन दूर हैं विराट कोहली

Virat Kohli, RCB vs LSG, IPL 2024: आईपीएल 2024 में आज जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने आएंगी तो करोड़ों फैंस की नजरें एक बार फिर अपने चहेते स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिक जाएंगी जो एक खास टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड से बस 132 रन दूर हैं।

विराट कोहली (AP)

मुख्य बातें
  • खास रिकॉर्ड के करीब विराट कोहली
  • आईपीएल मैच से पहले सबकी नजरें विराट पर
  • सिर्फ 132 रन दूर हैं विशाल रिकॉर्ड से कोहली

IPL 2024, Virat Kohli Nears Huge Record, RCB vs LSG: आज (मंगलवार) जब आईपीएल 2024 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी तब एक बार फिर करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजरें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिक जाएंगी। इस बार वजह और भी खास है क्योंकि सभी को विराट कोहली के एक और आईपीएल शतक का इंतजार है और अगर वो शतक करते हैं तो फिर एक खास रिकॉर्ड भी पूरा करने के करीब पहुंच सकेंगे। विराट फिलहाल इस बेहद शानदार आईपीएल रिकॉर्ड से सिर्फ 132 रन दूर हैं।

विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 240 मैच खेलते हुए 7444 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने चैंपियंस लीग में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 424 रन बनाए हैं।

इस तरह विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 255 टी20 मैचों में अब तक 7868 रन बना लिए हैं। यानी अब वो 8000 रन के आंकड़े से सिर्फ 132 रन दूर हैं। विराट कोहली 132 रन बनाते ही किसी एक टी20 टीम के लिए 8000 टी20 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

End Of Feed