IND vs AUS 2nd Test: घर में गरजेंगे विराट कोहली? दूसरे टेस्ट के लिए कुछ इस अंदाज में कर रहे हैं 'जबरदस्त' तैयारी

Virat Kohli training hard to face spinners in IND vs AUS 2nd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच किस दिशा में जाएगा ये तो 17 फरवरी को मैच शुरू होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी को मजबूती देने में पूरी तरह जुट गए हैं। वो खास अंदाज में दूसरे टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं।

विराट कोहली (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच
  • दिल्ली में खेला जाएगा दूसरा मुकाबला
  • घरेलू मैदान पर विराट कोहली कर रहे जबरदस्त तैयारी

IND vs AUS 2nd Test: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कोहली अपनी टीम के अन्य खिलाड़ियों से आधे घंटे पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे और सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गये। चंद मिनटों के बाद वह ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले और नेट अभ्यास के लिए चले गये। मुकाबला कोहली के घरेलू मैदान पर है इसलिए उनसे उम्मीदें और ज्यादा रहने वाली हैं।

वह बल्लेबाजी अभ्यास में अतिरिक्त समय चाहते थे इसलिए टीम के दूसरे खिलाड़ियों से पहले स्टेडियम पहुंचे। ‘थ्रोडाउन’ पर अभ्यास करने के बाद कोहली ने मध्यम गति के गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी की। वह इसके बाद दूसरे नेट में गये जहां की पिच खुरदरी थी और कहा कि ‘स्पिन गेंदबाजों को बुलाओ’। उन्होंने अभ्यास पिच की रफ (खुरदुरापन) का मुआयना किया और फिर अपने पैर से रगड़कर उसे और खुरदुरा बनाया।

इस बीच बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी मैदान में पहुंच गए और उन्होंने भी स्पिन गेंदबाजी खेलने को लेकर कोहली को कुछ सुझाव दिये। कोहली उन परिस्थितियों का अभ्यास करना चाहते थे जहां गेंद अपने आप किसी भी दिशा में स्पिन हो सकती थी। भारत ए टीम में नियमित तौर पर खेलने वाले उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार की वामहस्त गेंदबाजी ने उन्हें परेशान किया। कोहली को ऐसी गेंदों पर अधिक परेशानी हो रही थी जो टप्पा खाने के बाद ज्यादा उछाल नहीं ले रही थी।

End Of Feed