विराट के 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि को राहुल द्रविड़ ने बताया खास, तारीफ में कही बड़ी बात

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि को विशेष बताते हुए उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की जमकर तारीफ की है।

विराट कोहली(साभार BCCI)

पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार विराट कोहली को अपनी अपार उपलब्धियों और कार्य नीति के कारण कई क्रिकेटरों के लिए प्रेरणास्रोत करार दिया। कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में उतरकर भारत की तरफ से 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी ने यह उपलब्धि हासिल की है।

संबंधित खबरें

युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं विराट

संबंधित खबरें

द्रविड़ ने कहा,'उनके (कोहली) आंकड़े स्वयं ही सारी कहानी बयां करते हैं। वह सब रिकॉर्ड बुक में दर्ज हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि वह अपनी टीम के कई खिलाड़ियों तथा भारत के कई लोगों, लड़कों और लड़कियों के लिए वास्तविक प्रेरणास्रोत हैं। विराट की इस यात्रा को देखना अच्छा लगता है। जब मैं उसके साथ पहली बार खेला तो वह काफी युवा था। उसने जो कुछ हासिल किया और जो उपलब्धियां हासिल कर रहा है, उसे मैंने बहुत प्रेरणा के साथ देखा।'

संबंधित खबरें
End Of Feed