T20 World Cup Final: फाइनल में एंट्री के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़ी विराट कोहली के बल्ले की खामोशी पर चुप्पी

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंचने के बाद विराट कोहली के बल्ले की खामोशी के सवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए जानिए क्या कहा?

Virat Kohli and Rohit Sharma

विराट कोहली और रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • भारतीय टीम तीसरी बार पहुंची है टी20 विश्व कप के फाइनल में
  • द. अफ्रीका का होगा खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना
  • विराट कोहली का बल्ला अबतक विश्व कप में रहा है खामोश

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 68 रन के बड़े अंतर से मात देकर तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 10 साल लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया ने मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद 172 रन के लक्ष्य को बचाव करते हुए इंग्लैंड को 16.4 ओवर में 103 रन पर ढेर कर दिया और दो साल पहले टी20 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया। फाइनल में प्रवेश करने के बाद रोहित शर्मा ने संतोष जताते हुए कहा, ये इस मैच में जीत बहुत संतोषजनक है। हमने एक टीम के रूप में कड़ी मेहनत की है और इस मैच में जीत सबके सामूहिक प्रयास का नतीजा है।

फाइनल के लिए विराट ने बचाकर रखी है पारी

विश्व कप के फाइनल में टीम के पहुंचने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली के बल्ले के खामोशी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा,'हम जानते हैं कि वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हम ऐसे बड़े मैचों में उनकी अहमियत भी समझते हैं। जब आप 15 साल क्रिकेट खेल चुके हैं तो फॉर्म कोई परेशानी नहीं की वजह नहीं है। संभवत: उसने फाइनल के लिए अपनी पारी बचाकर रखी है।' मौजूदा विश्व कप में विराट कोहली 7 मैच की 7 पारियों में केवल 15 रन लगभग 10 के औसत से बना सके हैं।

ये है हमारी जीत का मंत्र

रोहित ने आगे कहा, आज यहां परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थीं,हमें उनके साथ सामंजस्य बनाना था।हमारी अबतक की सफलता की यही कहानी है। इस मैच तक हमने सभी मैचों में परिस्थितियों के साथ अच्छी तरह सामंजस्य बिठाया, हम परिस्थितियों के अनुरूप अच्छा खेले। अगर बल्लेबाज या गेंदबाज परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं और सामंजस्य बिठा लेते हैं तो सबकुछ ठीक होता है। ऐसा ही आज भी हमारे साथ हुआ। हमने इस मैच में जिस अंदाज में जीत हासिल की वो देखना बहुत संतोषजनक है।

140-150 रन का स्कोर था जीत के लिए पर्याप्त

कितना स्कोर जीत के लिए पर्याप्त होगा। इसके जवाब में रोहित ने कहा, एक समय लग रहा था कि 140 से 150 रन का स्कोर जीत के लिए पर्याप्त होगा। लेकिन बीच के ओवरों में हम रन बनाने में सफल रहे। हमारे बीच साझेदारी बनी और 20-25 रन और बनाने की सोच रहे थे। मैं अपने मन में स्कोर तय कर भी कर लेता लेकिन उसे दूसरों के साथ साझा नहीं करता। मैं चाहता था कि खिलाड़ी अपने हिसाब से स्वतंत्र होकर खेलें मैं उनके ऊपर दबाव नहीं डालना चाहता था। हमने अच्छी बल्लेबाजी करेंगे और परिस्थितियों को अच्छी तरह समझेंगे तो अच्छे स्कोर तक पहुंच जाएंगे और ऐसा ही हुआ। हमने तकरीबन 170 रन बनाए जो कि इस पिच पर जीत के लिए पर्याप्त थे। इसके बाद हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

विकेट लेने पर था हमारा ध्यान

भारतीय स्पिनर्स की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, अक्षर, कुलदीप जैसे स्पिनर्स के खिलाफ इन परिस्थितियों में शॉट खेल पाना मुश्किल होता है। वो दबाव में थे और लेकिन ऐसी स्थिति में भी शांत थे। हमें पता था कि पहली पारी के बाद हमें क्या करना है। पहली पारी के बाद हमने चर्चा की और खिलाड़ियों को संदेश दिया कि स्टंप्स पर ही सारा फोकस रखना है और यही हमने किया।

शांत रहने का मिला टी20 विश्व कप में फायदा

7 महीने पहले अहमदाबाद में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल से टीम कैसे अलग है। इसके जवाब में रोहित ने कहा,

हम एक टीम के रूप में बेहद शांत हैं। हम समझते हैं कि फाइनल हमारे लिए एक बड़ा मौका है। हमारे लिए जरूरी है कि हम शांत रहें। शांत रहने से अच्छे निर्णय लेने में मदद मिलती है। आज भी हम मानसिक तौर पर बेहद स्थिर थे। हम कभी नहीं घबराए और यही जीत की वजह रही। आपको बड़े मौकों पर भी अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। ऐसा आप तभी कर सकते हैं जन शांति और धैर्य के साथ निर्णय करेंगे।

खत्म करेंगे 11 साल का खिताबी सूखा

साल 2013 से चल रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे के खत्म होने के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, हम खिताब जीतने की पुरजोर कोशिश करेंगे। हमारी टीम अच्छी स्थिति में है। मैं आशा करता हूं कि फाइनल में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited