T20 World Cup Final: फाइनल में एंट्री के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़ी विराट कोहली के बल्ले की खामोशी पर चुप्पी

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंचने के बाद विराट कोहली के बल्ले की खामोशी के सवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए जानिए क्या कहा?

विराट कोहली और रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • भारतीय टीम तीसरी बार पहुंची है टी20 विश्व कप के फाइनल में
  • द. अफ्रीका का होगा खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना
  • विराट कोहली का बल्ला अबतक विश्व कप में रहा है खामोश

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 68 रन के बड़े अंतर से मात देकर तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 10 साल लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया ने मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद 172 रन के लक्ष्य को बचाव करते हुए इंग्लैंड को 16.4 ओवर में 103 रन पर ढेर कर दिया और दो साल पहले टी20 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया। फाइनल में प्रवेश करने के बाद रोहित शर्मा ने संतोष जताते हुए कहा, ये इस मैच में जीत बहुत संतोषजनक है। हमने एक टीम के रूप में कड़ी मेहनत की है और इस मैच में जीत सबके सामूहिक प्रयास का नतीजा है।

फाइनल के लिए विराट ने बचाकर रखी है पारी

विश्व कप के फाइनल में टीम के पहुंचने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली के बल्ले के खामोशी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा,'हम जानते हैं कि वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हम ऐसे बड़े मैचों में उनकी अहमियत भी समझते हैं। जब आप 15 साल क्रिकेट खेल चुके हैं तो फॉर्म कोई परेशानी नहीं की वजह नहीं है। संभवत: उसने फाइनल के लिए अपनी पारी बचाकर रखी है।' मौजूदा विश्व कप में विराट कोहली 7 मैच की 7 पारियों में केवल 15 रन लगभग 10 के औसत से बना सके हैं।

ये है हमारी जीत का मंत्र

रोहित ने आगे कहा, आज यहां परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थीं,हमें उनके साथ सामंजस्य बनाना था।हमारी अबतक की सफलता की यही कहानी है। इस मैच तक हमने सभी मैचों में परिस्थितियों के साथ अच्छी तरह सामंजस्य बिठाया, हम परिस्थितियों के अनुरूप अच्छा खेले। अगर बल्लेबाज या गेंदबाज परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं और सामंजस्य बिठा लेते हैं तो सबकुछ ठीक होता है। ऐसा ही आज भी हमारे साथ हुआ। हमने इस मैच में जिस अंदाज में जीत हासिल की वो देखना बहुत संतोषजनक है।

End Of Feed