विराट कोहली ने 500वें मैच में वो कर दिखाया जो और कोई नहीं कर पाया, सचिन को भी पछाड़ा
Virat Kohli's 29 test Century: विराट कोहली ने शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर अपने घर के बाहर 5 साल से चल रहे टेस्ट शतक के सूखे को खत्म कर दिया। वो 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बन गए।
पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ने के बाद अभिवादन करते विराट कोहली
Virat Kohli's 76th Century: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट के टेस्ट शतकों का घर के बाहर 5 साल से चल रहा सूखा शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हो गया। विराट ने त्रिनिदाद टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सत्र की शुरुआत में 180 गेंद में 10 चौकों की मदद से पूरा किया। ये विराट का टेस्ट क्रिकेट 29वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का 76वां शतक है। विराट 121 रन बनाकर रन आउट हुए। अल्जारी जोसेफ ने डायरेक्ट थ्रो से विराट की पारी का अंत कर दिया।
500वें मुकाबले में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर
विराट कोहली 500वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 9 खिलाड़ियों ऐसा करने में नाकाम रहे थे। उन्होंने शतकीय पारी के साथ अपने इस उपलब्धि में चार चांद लगा दिए हैं। विराट इसके साथ ही 500 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने तक सचिन के खाते में 75 शतक हो गए थे। ऐसे में विराट उनसे एक कदम आगे निकल गए हैं।
केन विलियमसन को पीछे छोड़ा
फेबुलस फोर में शतकों की दौड़ में विराट कोहली केन विलियनसन को पीछे छोड़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। स्टीव स्मिथ इस रेस में 32 शतकों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। उनके बाद दूसरे पायदान पर जो रूट 30 शतकों के साथ हैं। वहीं तीसरे नंबर पर विराट के खाते में 29 टेस्ट शतक हो गए हैं। केन विलियमसन ने 28 शतक टेस्ट में जड़े हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
विराट कोहली रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनके खाते में 34 मैच की 56 पारियों में 2054* रन हो गए हैं। जिसमें 4 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रोहित ने 25 मैच की 40 पारियों में 2035 रन हैं और वो दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
खत्म हुआ विदेशी धरती पर शतकीय सूखा
विराट कोहली के बल्ले से विदेशी सरजमीं पर शतक पिछले 5 साल से नहीं निकला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन से पहले विदेश में विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2018 में पर्थ में जड़ा था। उस मैच में उन्होंने 123 रन की पारी खेली थी। 5 साल लंबे अंतराल के बाद वो विदेशी धरती पर तीन अंक के आंकड़े तक पहुंचने में सफल हुए हैं।
विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में एबी डिविलियर्स को पछाड़कर जैक कैलिस के साथ साझा रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अब वो केवल सुनील गावस्कर से पीछे हैं जिन्होंने विंडीज के खिलाफ 13 शतक जड़े थे। तीसरे पायदान पर काबिज एबी डिविलियर्स ने 11 शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाए थे।
विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक
विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 100 में 29 शतक विदेश में जड़े थे। वहीं विराट ने 75 में से 28 शतक घर के बाहर जड़े हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मा से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
कोहली या बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का एक्स फेक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited