IPL 2024: आरसीबी के कैंप से जुड़े विराट कोहली, मैदान पर जमकर बहाया पसीना
Virat Kohli joins RCB Camp: चेज मास्टर विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारी के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कैंप से जुड़ गए हैं। उन्होंने सोमवार को कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ जमकर प्रेक्टिस की और मैदान पर पसीन बहाया।

विराट कोहली (फोटो- RCB)
भारत और आरसीबी के पूर्व कप्तान को चिन्नास्वामी स्टेडियम का चक्कर लगाते हुए देखा गया। टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।आरसीबी ने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। उसका पहला मैच शुक्रवार को चेन्नई में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा।
विराट कोहली के प्रदर्शन पर होगी निगाहें
इस टूर्नामेंट में कोहली के प्रदर्शन पर सभी की करीबी नजर रहेगी क्योंकि इसके तुरंत बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप खेला जाना है।इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने विश्व कप 2022 के बाद अपना पहला टी20 मैच इस साल के शुरू में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। रोहित शर्मा ने भी इस श्रृंखला में वापसी की थी और संभावना है कि वह एक जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की घरेलू श्रृंखला में भी नहीं खेल पाए थे।इस दिग्गज बल्लेबाज ने पिछले साल आईपीएल में 639 रन बनाए थे जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा खेल पाएंगे 2027 का वनडे विश्व कप? सुनील गावस्कर ने दिया दो टूक जवाब

IPL 2025: टीमों के लिए आई बुरी खबर, इस देश के खिलाड़ी प्लेऑफ से हो सकते हैं बाहर

IPL 2025 Restart: खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिये, बीसीसीआई बना रहा है विदेशी क्रिकेट बोर्ड्स पर दबाव

क्या रोहित और विराट के बाद शमी भी लेने वाले हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? जानें वायरल खबर के पीछे का सच

IND vs ENG: विराट और रोहित के जाने से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को होगा बंपर फायदा, पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited