ICC Test Ranking: कोहली ने लगाई विराट छलांग, तीन अर्धशतक लगाने वाले अक्षर को भी फायदा

ICC Test Ranking Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली ने आईसीसी के टेस्ट रैकिंग में लंगी छलांग लगाई है। अब वे टॉप-15 में पहुंच गए हैं। इसी तरह भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी एक स्थान का फायदा हुआ है।

विराट कोहली।

ICC Test Ranking Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर शतक जड़ने वाले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लंबी छलांग लगाई है। बुधवार को आईसीसी के ताजा रैंकिंग में 34 साल के विराट कोहली आठ स्थानों की छलांग लगाकर टेबल में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने 1205 दिन के बाद शतक जड़कर वनडे के बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक का सूखा खत्म किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में विराट कोहली ने 51.09 की स्ट्राइक रेट से 364 गेंद पर 15 चौकों की मदद से 186 रन बनाए थे। यह उनका 28वां टेस्ट शतक था। वहीं अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन अर्धशतक जमाए थे।

रोहित और अक्षर को भी फायदा

टेस्ट रैकिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल ने भी छलांग लगाई है। रोहित शर्मा एक स्थान की छलांग लगाकर टॉप-10 में पहुंच गए हैं। रोहित ने 739 अंक के साथ 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसी तरह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल ने भी लंबी छलांग लगाई है। अक्षर ने भी आठ स्थान की सुधार करते हुए 44वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, शुभमन गिल ने 17 स्थान की सुधार करते हुए 46वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए रिषभ पंत को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 766 अंक के साथ टेबल में नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

End Of Feed