विराट कोहली एक बार फिर एडिलेड पर धमाका करने को तैयार, यहां आंकड़ें हैं बेमिसाल

Virat Kohli performance at Adelaide Oval: भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ऑस्‍ट्रेलिया के अपने पसंदीदा मैदान एडिलेड ओवल पर लौट रहे हैं। भारत को इंग्‍लैंड के खिलाफ यहां टी20 वर्ल्‍ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेलना है। कोहली के इस मैदान पर आंकड़ें बेमिसाल हैं और एक बार फिर वो यहां धमाका करने को बेताब हैं।

विराट कोहली
मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने एडिलेड ओवल मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है
  • कोहली इंग्‍लैंड के खिलाफ भी इस मैदान पर धमाल मचाना चाहेंगे
  • भारत और इंग्‍लैंड के बीच गुरुवार को एडिलेड में दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा
एडिलेड: कल्‍पना कीजिए कि उप-महाद्वीप का एक बल्‍लेबाज आकर ऐसे देश में बल्‍ले से गेंदबाजों पर हावी होकर खेलता है, जिसे विदेशी खिलाड़‍ियों के लिए कब्रगाह माना जाता हो। आपको ऐसा करने के लिए विशेष होने की जरूरत है। विराट कोहली (Virat Kohli) पीढ़ी में आया एक खिलाड़ी सिर्फ इसलिए नहीं कहलाते क्‍योंकि वो निरंतर रन बना रहे हैं, लेकिन क्‍योंकि वो हावी होकर खेलते हैं। वो गेंदबाज के दिमाग में घुस जाते हैं। एक गेंदबाज होने के नाते आपको अगले दिन कोहली को गेंदबाजी करनी है तो आप उनके बारे में बिना सोचे नहीं सोते हैं।
संबंधित खबरें
कोहली भले ही आपके मुंह पर जवाब देते हो, लेकिन यही उनका स्‍टाइल है, इसी से उनमें जोश भरता है। आक्रामक होने से कोहली का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन निकलता है। 2011/12 की ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज याद है? वो सीरीज जहां चार टेस्‍ट में दिग्‍गज खिलाड़‍ियों को विश्‍व स्‍तरीय ऑस्‍ट्रेलियाई सीरीज ने खूब परेशान किया था, लेकिन कोहली के रूप में एक नए बल्‍लेबाज ने आकार लिया था। उन चार मैचों में कोहली भारत की तरफ से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज थे। उन्‍होंने एडिलेड में शतक सहित सीरीज में 300 से ज्‍यादा रन बनाए थे।
संबंधित खबरें
ऑस्‍ट्रेलिया के पहले ही दौरे पर शतक जमाना, विशेष था। कोहली आम नहीं थे और यही से कोहली के ऑस्‍ट्रेलिया और एडिलेड में हावी होकर खेलने की शुरूआत हुई। टेस्‍ट में 1352 रन, वनडे में 1327 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 697* रन- यह ऑस्‍ट्रेलिया में विदेशी बल्‍लेबाज के शानदार आंकड़ें हैं। इनमें से 907 रन केवल एडिलेड में बने। कोहली को एडिलेड में खेलना बेहद पसंद है। एडिलेड ओवल में 14 पारियों में 5 शतक और तीन अर्धशतक कोहली ने जमाए हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed