अपने साइज का लोअर ले ले भाई, जब विराट ने पहली ही मीटिंग में इस खिलाड़ी को दी थी सलाह

इशांत शर्मा ने विराट कोहली के साथ अपनी पहली मुलाकात को लेकर एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने कहा कि वह पहली बार अंडर-17 कैंप में मिले थे। इशांत ने कहा जब मैं उनसे पहले मिला था तो वह पहले से ही लोकप्रिय हो चुके थे और अंडर-19 खेल चुके थे।

विराट कोहली (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • विराट और इशांत की पहली मुलाकात
  • इशांत ने शेयर किया मजेदार किस्सा
  • अंडर-17 कैंप के दौरान मिले थे दोनों

विराट कोहली और इशांत शर्मा ने एक ही साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था। दोनों एक दूसरे को अंडर-17 से जानते हैं और अपनी टीम दिल्ली के लिए खेलते हैं। हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में इशांत ने विराट से अपने खास मुलाकात के बारे में बात की है।

संबंधित खबरें

अंडर-17 कैंप में मिले थे विराट और इशांत

संबंधित खबरें

Beer Biceps पॉडकास्ट में बोलते हुए 34 साल के इस गेंदबाज ने विराट के साथ अपने अंडर-17 कैंप के दिनों को याद करते हुए कहा 'मैं पहली बार उनसे अंडर-17 ट्रायल्स में मिला। मुझे याद है मेरा लोअर थोड़ा छोटा था। वह अंडर-19 खेल चुके थे और मैंने उनका नाम बहुत सुना था। सभी कहते थे कि विरू लौट आया है। हमारा मुकाबला वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी से था और उसने मेरी गेंद पर खूब रन बनाए थे। विकेट नजफगढ़ की रोड की तरह था।

संबंधित खबरें
End Of Feed