ये दो खिलाड़ी हैं टीम इंडिया के सीता और गीता, विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli on Ishan Kishan and Shubman Gill: चेज मास्टर विराट कोहली हमेशा मस्ती के मूड में रहते हैं और अपने साथियों को भी नए-नए नाम देते रहते हैं। इसी कड़ी में हाल ही में आरसीबी के पूर्व कप्तान ने एक इंटरव्यू में टीम इंडिया की सीता और गीता की जोड़ी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

विराट कोहली (फोटो- Screengrab/x)

Virat Kohli on Ishan Kishan and Shubman Gill: विराट कोहली और रोहित शर्मा इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे प्रसिद्ध जोड़ियों में से एक हैं। यह जोड़ी न केवल राष्ट्रीय टीम के पूर्व और वर्तमान कप्तानों की है, बल्कि लगभग ये दोनों दिग्गज 15 वर्षों तक एक साथ खेले हैं और कुछ यादगार साझेदारियां भी कीं हैं। हालांकि इन दोनों के अलावा भी भारतीय टीम में कई युवा खिलाडियों की जोड़ी इन दिनों चर्चा में है। इसी को लेकर विराट कोहली ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

हाल ही में एक कार्यक्रम में लोकप्रिय मेजबान गौरव कपूर के साथ बातचीत में कोहली ने विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और करिश्माई बल्लेबाज शुबमन गिल को भारतीय टीम की 'सीता-गीता' बताया। कोहली ने मजाक में कहा कि जब टीम दौरे पर होती है तो उन्होंने कभी भी इन दोनों को अकेले नहीं देखा है।

हमेशा साथ रहते हैं किशन और गिल- कोहली

कोहली ने इंटरव्यू में कहा कि "यह बहुत मजेदार है, सीता और गीता (इशान और शुभमन)। मुझे भी कुछ पता नहीं है कि क्या हो रहा है। ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन ये लोग टूर के दौरान अकेले नहीं रह सकते। अगर हम खाने के लिए बाहर निकले, तो वे आ जाएंगे, चर्चा के दौरान भी, वे हमेशा साथ रहते हैं। मैंने उन्हें कभी अकेले नहीं देखा।'

End Of Feed