‘करियर की शुरुआत में धोनी ने साथ दिया’ माही के साथ अपनी गहरी दोस्ती पर बोले विराट कोहली

Virat Kohli and MS Dhoni Friendship: एम एस धोनी और विराट कोहली की दोस्ती की अक्सर मिसालें दी जाती हैं। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अक्सर माही और उनके रिश्ते के बारे में बात करते नजर आते हैं। अब आईसीसी के एक पॉडकास्ट में उन्होंने धोनी के साथ अपनी दोस्ती के बारे में खुलासा किया है।

Virat Kohli and MS Dhoni

Virat Kohli and MS Dhoni

मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने धोनी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की।
  • विराट बोले हमारा रिश्ता शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
  • एस एस धोनी पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

Virat Kohli on MS Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ICC के एक पॉडकास्ट में एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर बात की है। टीम इंडिया के दोनों खिलाड़ी विराट कोहली और एम एस धोनी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। जब एस एस धोनी ने टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी छोड़ी तो उनकी जगह विराट कोहली को ही टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था। विराट कोहली के अनुसार माही के साथ उनका रिश्ता शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने अपनी करियर की शुरुआत के समय को याद करते हुए कहा, 'मैं और माही भाई साल 2011 के वर्ल्ड कप तक एक-दूसरे के साथ खुले नहीं थे, क्योंकि मुझे टीम में ज्यादा समय नहीं हुआ था। हालांकि धीरे-धीरे मैंने माही भाई को जानना शुरू किया।’

बल्लेबाजी करते समय बेहतरीन कॉर्डिनेशन

कोहली ने खुलासा किया कि उन्हें और धोनी को एक-दूसरे पर काफी भरोसा था और यही वजह है कि दोनों का रिश्ता काफी मजबूत बना। जब हम साथ में बल्लेबाजी करते हैं तो हमारे बीच का कॉर्डिनेशन काफी बेहतरीन होता था कि हमें रन भागने के लिए कॉल की भी जरूरत नहीं होती थी।

‘ये रिश्ता शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता’

विराट ने आगे बताया कि ‘एमएस के साथ अपनी दोस्ती को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है क्योंकि हमारा रिश्ता विश्वास पर आधारित है। जब भी बॉल गैप में जाती थी तो हम तुरंत 2 रनों के लिए भाग जाते थे बिना बोले क्योंकि हमारा कॉर्डिनेशन शानदार था।’ कोहली ने आगे बताया, ‘ऐसा कभी नहीं था कि वह कप्तान हैं या मैं कप्तान हूं। मेरे लिए, वह हमेशा एक अच्छे व्यक्ति हैं। उसका इनपुट हमेशा ही मददगार होता था। मेरा एम एस के साथ रिश्ता कुछ ऐसा है जिसे मैं जिंदगी भर संजो कर रखूंगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited