'ओह, मैं विराट कोहली हूंं': पढ़िए कोहली के दिल की बात, असुरक्षा की भावना से लेकर सब कुछ बता डाला

Virat Kohli on the feeling of insecurity and form struggle: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने जब से अहमदाबाद टेस्ट में शतक जड़ा है, तब से उनका मनोबल सातवें आसमान पर है। लय में लौट चुके इस दिग्गज बल्लेबाज ने इस बार कई चीजें खुलकर बोल दी हैं।

विराट कोहली ने बयां की दिल की बात (RCB)

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के हाथों से जब टीम इंडिया की कप्तानी छीनी गई या जब उन्होंने कप्तानी छोड़ी, तब तमाम तरह के सवाल उठे। विराट कोहली ने इसके बाद आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी भी छोड़ दी। उस दौरान विराट कोहली अपने व्यक्तिगत फॉर्म से भी जूझ रहे थे। इन तमाम मुश्किलों और उथल-पुथल के बीच विराट कोहली ने कुछ भी नहीं बोला, लेकिन अब जब वो सभी प्रारूपों में शतक जड़कर लय में लौट आए हैं तो वो खुलकर अपनी बात सामने रख रहे हैं। एक ताजा इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कबूल किया है कि उनमें असुरक्षा की भावना आ गई थी।

विराट कोहली ने WPL 2023 में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम से मुलाकात की, जो एक भी मैच नहीं जीत पा रही थी। कोहली ने उनसे कई बातें कहीं और हौसलाअफजाई का नतीजा ये रहा कि आरसीबी महिला टीम ने अगले ही दिन अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। इस दौरान विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की वजह तो बताई लेकिन साथ ही ये भी कहा कि उनमें प्रतिष्ठा को लेकर असुरक्षा की भावना आ गई।

End Of Feed