IND vs AFG T20 Series: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 से बाहर हुआ भारतीय दिग्गज, 14 महीने बाद हुई थी वापसी

Virat Kohli: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली के नहीं खेल पाने की पुष्टि की है।

Rahul Dravid

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़

चंडीगढ़: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने 14 महीने लंबे अंतराल के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी की है। लेकिन वो अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के 11 जनवरी, 2024 को मोहाली में खेले जाने वाले सीरीज के पहले मुकाबले में खेलते नजर नहीं आएंगे। विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से पहले टी20 मुकाबले में नहीं खेलेंगे। इस बात की पुष्टी टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पहले टी20 की पूर्व संध्या पर कर की है।

व्यक्तिगत कारणों से पहले टी20 से बाहर हुए विराट

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज भारत की टी20 विश्व कप 2024 से पहले आखिरी सीरीज है। ऐसे में टीम चयन के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में वापसी को लेकर बड़ा मंथन चयन समिति ने किया। अंत में दोनों खिलाड़ियों की 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी हुई। लेकिन वापसी करते ही विराट ने व्यक्तिगत कारणों से पहले मुकाबले में नहीं खेलने का फैसला किया है। विराट और रोहित 14 महीने पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलते दिखे थे। इस मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली थी।

विश्व कप 2023 में Ro-Ko ने मचाया धमाल

विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। विराट ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया रिकॉर्ड बना दिया। रोहित भी विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे।दोनों को आगामी टी20 विश्व कप के लिए नजरअंदाज कर पाना चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल था। ऐसे में रोहित और विराट सफलतापूर्वक वापसी करने में सफल रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited