Virat Kohli Out Controversy: आउट होने के बाद बीच मैदान अंपायर से भिड़े विराट (वीडियो)

Virat Kohli Out Controversy: कोलकाता के खिलाफ मैच में एक बार फिर आरसीबी को किस्मत का साथ नहीं मिला। जब विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे थे तब हर्षित राणा ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट किया। विराट ने नो बॉल को लेकर इसका रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

virat kohli No ball controversy

विराट कोहली आउट विवाद (साभार-स्क्रीग्रैब)

मुख्य बातें
  • क्या विराट के साथ हो गई चीटिंग
  • विराट को ईडेन गार्डन्स पर आया गुस्सा
  • बीच मैदान अंपायर से भिड़े विराट

Virat Kohli Out Controversy: आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। वह ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर हैं। केकेआर के खिलाफ मैच में जब आरसीबी को 223 रन के विशाल लक्ष्य की दरकार थी तो टीम को उनसे काफी उम्मीद थी कि वह मुश्किल परिस्थिति से आरसीबी को निकाल ले जाएंगे। उन्होंने शुरुआत भी अच्छी की और 6 गेंद में 18 रन बना चुके थे, लेकिन 7वीं गेंद पर वह हर्षित राणा की गेंद पर आउट हो गए। हर्षित राणा ने उन्हें कॉन एंड बोल्ड किया, लेकिन विराट के हिसाब से यह नो बॉल थी और उन्होंने इसका रिव्यू लिया।

फैसले से नाराज दिखे कोहली

तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखा और इस वैलिड बॉल करार दिया। इस तरह 7 गेंद में 18 रन बनाकर विराट आउट हो गए। तीसरे अंपायर के इस फैसले से विराट काफी नाराज दिखे। उन्होंने पहले फील्ड अंपायर से जाकर बात की। कप्तान फाफ डुप्लेसी को बीच बचाव करना पड़ा तब जाकर वह पवेलियन की ओर लौटे। लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ और बाउंड्री लाइन से बाहर निकलने के बाद उन्होंने डस्टबिन में मुक्का मारा।

इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फौरन एक बहस छिड़ गई कि विराट को नो बॉल पर आउट दिया गया है। हालांकि, इस सीजन यह पहली बार नहीं हुआ है जब औसत अंपायरिंग देखने को मिली है। पहले ही खिलाड़ियों को इस तरह के निर्णय का शिकार होना पड़ा है।

फॉर्म में हैं विराट कोहली वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल 2024 में विराट कोहली गजब के फॉर्म में हैं। ऑरेंज कैप की सूची में विराट फिलहाल टॉप पर हैं। उन्होंने 8 मैच में 63.17 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से करीब 379 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन 2 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है। विराट के इस विस्फोटक प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम आरसीबी अच्छा नहीं कर पा रही है और 6 मुकाबला हार कर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited