'मैं नहीं हूं सिर्फ ये दो खिलाड़ी हैं', विराट कोहली ने बताए सर्वकालिक महान क्रिकेटर्स के नाम

Virat Kohli Kohli named two players as GOAT: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली खुद को सर्वकालिक महान क्रिकेटर्स की श्रेणी में नहीं रखते। कोहली ने कहा कि इस लिस्ट के लिए सिर्फ खिलाड़ी ही क्वालिफाई करते हैं।

'मैं नहीं हूं सिर्फ ये दो खिलाड़ी हैं', विराट कोहली ने बताए सर्वकालिक महान क्रिकेटर्स के नाम
विराट कोहली का शुमार मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में होता है। उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड और उपलब्धियां हैं। कोहली ने साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और लगातार अपना जलवा बिखेरा है। उन्होंने फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए 'रन मशीन' और 'चेज मास्टर' जैसे निकनेम हासिल किए हैं। कई लोग कोहली को सर्वकालिक महान क्रिकेटर्स की फेहरिस्त में शामिल करते हैं। हालांकि, कोहली खुद अपने लिए ऐसा नहीं सोचते। उनका कहना है कि इस लिस्ट के लिए सिर्फ दो खिलाड़ी ही क्वालिफाई करते हैं।

सर्वकालिक महान क्रिकेटर्स की बहस

कोहली ने हाल ही में टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने मुश्किल हालात में मोर्चा संभाला और टीम को 160 रन का टारगेट चेज करने में अहम भूमिका निभाई। कोहली की दमदार पारी के बाद एक बार फिर सर्वकालिक महान क्रिकेटर्स की बहस छिड़ गई है। कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में अपने बारे में सबसे ज्यादा गूगल किए गए सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि वह खुद को नहीं बल्कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विव रिचर्ड्स को सर्वकालिक महान खिलाड़ी मानते हैं।

'खुद को सर्वकालिक महान नहीं मानता'

कोहली ने कहा, 'नहीं, मैं खुद को क्रिकेट का सर्वकालिक महान नहीं मानता। मेरी नजर में सिर्फ दो लोग ही इसके लिए क्वालीफाई करते हैं। सचिन तेंदुलकर और विव रिचर्ड्स।' गौरतलब है कि कोहली और तेंदुलकर पांच साल तक एक साथ खेल चुके हैं। दोनों भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज रिचर्ड्स उन खिलाड़ियों से हैं, जिनकी तारीफ कोहली के अलावा तेंदुलकर ने भी कई मौकों पर की है। सचिन ने 1989 से 2013 के दौरान 200 टेस्ट और 463 वनडे खेले। दूसरी ओर, रिचर्ड्स ने 1974 से 1991 तक 121 टेस्ट और 187 वनडे मैच खेले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

मोहम्मद अकरम author

मोहम्मद अकरम को राजनीति और खेल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को घटनाओं और किस्सों की बारीकियों में गोता लगाना पसंद है। 6 साल से ज्यादा का पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited